पूर्व रघोत्तमा शुक्ल
पूर्व पीसीएस, लखनऊ
Shani Rohini Nakshatra: वैदिक ज्योतिष का मूल सिद्धांत कहता है कि पृथ्वी पर जन्म लेने वाला प्रत्येक प्राणी ग्रहों के प्रभाव में रहता है. हालांकि शास्त्र पुरुषार्थ को भी स्वीकार करता है, लेकिन कई बार ग्रहों की चाल इतनी प्रभावशाली होती है कि बड़े-बड़े साम्राज्य तक डगमगा जाते हैं. विशेष रूप से शनि ग्रह को न्याय, कर्म और परिणाम का कारक माना गया है.
शनि का रोहिणी नक्षत्र पर गोचर क्यों है विशेष
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, जब शनि रोहिणी नक्षत्र पर गोचर करते हैं, तो यह समय शासकों और सत्ता में बैठे लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. कहा जाता है कि इस काल में चक्रवर्ती राजाओं का वैभव नष्ट हो जाता है. यही कारण है कि शनि का यह गोचर इतिहास और पुराणों में भय और चेतावनी का प्रतीक माना गया है.
राजा दशरथ और शनि की प्रसिद्ध कथा
रामायण काल की एक प्रसिद्ध कथा राजा दशरथ से जुड़ी है. जब उनके शासनकाल में शनि के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश का समय आया, तो राजपंडितों ने अनिष्ट की आशंका जताई. राजा दशरथ ने इसे स्वीकार करने के बजाय पुरुषार्थ का मार्ग चुना. उन्होंने दिव्यास्त्र लेकर शनि के मार्ग में स्वयं को खड़ा कर दिया और उनके आगे बढ़ने से रोक दिया.
शनि का वक्री होना और राजा का पुरुषार्थ
कथा के अनुसार, शनि ने राजा दशरथ से कहा कि वे भगवान विष्णु की शक्ति से संचालित हैं और कर्मानुसार फल देने के लिए बाध्य हैं. राजा ने उत्तर दिया कि अपनी प्रजा और राज्य की रक्षा करना उनका कर्तव्य है. राजा के अदम्य साहस और पुरुषार्थ से प्रसन्न होकर शनि ने उस समय वक्री गति अपना ली, जिससे तत्काल अनिष्ट टल गया. हालांकि शनि ने यह भी कहा कि नियत समय पर वे अपना प्रभाव अवश्य दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: जनवरी नहीं, चैत्र से शुरू होता है हिंदू नववर्ष, जानें सही डेट
भगवान राम भी रहे ग्रहों के अधीन
वैदिक परंपरा में कहा गया है कि जैसे मयूर के लिए शिखा और नाग के लिए मणि आवश्यक है, वैसे ही वेदांग शास्त्रों में ज्योतिष का विशेष स्थान है. कथा है कि जब भगवान राम पृथ्वी पर अवतरित होने वाले थे, तब सूर्य देव ने स्मरण कराया कि पृथ्वी पर जन्म लेने वालों पर ग्रहों के नियम लागू होते हैं. प्रभु राम ने इसे स्वीकार किया.
श्रीराम की जन्मकुंडली और ग्रह योग
भगवान राम का जन्म कर्क लग्न में हुआ. उनकी कुंडली में गुरु और चंद्र लग्न में स्थित थे, जिससे गजकेसरी योग बना. सूर्य कर्म भाव में होकर अखंड राजयोग बना रहे थे. कई ग्रह उच्च और केंद्र में थे, जिससे महान राजयोग बने. हालांकि मंगल और शनि की दृष्टि के कारण उनके जीवन में संघर्ष भी आया, जिसके चलते राज्याभिषेक टल गया और उन्हें वनवास मिला.
रावण वध और आदित्य हृदय स्तोत्र
लंका युद्ध के दौरान भी ग्रहों का प्रभाव दिखाई देता है. मान्यता है कि रावण से युद्ध में सफलता के लिए श्रीराम ने रणभूमि में आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ किया. सूर्योपासना के बाद ही उन्हें विजय प्राप्त हुई. यह दर्शाता है कि देवावतार भी ग्रहों के संतुलन को महत्व देते थे.
ग्रह, कर्म और पुरुषार्थ का संतुलन
इन पौराणिक कथाओं से स्पष्ट होता है कि ग्रहों का प्रभाव अटल है, लेकिन पुरुषार्थ उससे टकराने की शक्ति देता है. ज्योतिष न तो केवल भाग्य की बात करता है, न ही केवल कर्म की, बल्कि दोनों के संतुलन को ही जीवन का सत्य मानता है.
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और लोक विश्वासों पर आधारित है.

