Shani Jayanti 2025: शनि देव को हिंदू धर्म में न्याय का देवता माना जाता है. वे हर इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जब शनि प्रसन्न होते हैं तो राजा बना देते हैं और जब रुष्ट होते हैं तो बड़ी से बड़ी ताकत को भी झुका देते हैं. ऐसे में शनि जयंती का दिन बहुत ही खास होता है. इस साल 27 मई 2025, मंगलवार को शनि जयंती मनाई जाएगी. इस दिन बन रहे कई शुभ योग इसे और भी विशेष बना रहे हैं.
शनि जयंती पर बन रहे शुभ योगों का दुर्लभ संयोग
शनि जयंती इस बार खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि इस दिन एक साथ कई शुभ योग बन रहे हैं. कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्रों के साथ-साथ सुकर्मा योग का भी प्रभाव रहेगा. साथ ही सूर्य और बुध के मिलन से बन रहा बुधादित्य योग बुद्धिमत्ता और निर्णय क्षमता बढ़ाएगा. द्विपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग इसे और भी शक्तिशाली बना रहे हैं. इन सभी योगों का प्रभाव कुछ खास राशियों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है.
वृषभ राशि — करियर और धन लाभ का सुनहरा मौका
वृषभ राशि वालों के लिए शनि जयंती खुशियों की सौगात लेकर आएगी. करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का समय आ गया है. प्रमोशन या वेतनवृद्धि की खुशखबरी मिल सकती है. यदि आपने पहले कहीं निवेश किया है तो उसका बड़ा फायदा मिलने वाला है. परिवार में पुराने तनाव खत्म होंगे और मनोकामनाएं पूरी होंगी. कुल मिलाकर यह समय आपकी किस्मत को चमकाने वाला है.
मिथुन राशि — मेहनत रंग लाएगी, कारोबार में मुनाफा
मिथुन राशि वालों को शनि देव का आशीर्वाद मिलेगा. लंबे समय से जिस सफलता का इंतजार था, वह अब मिल सकती है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. यदि आप व्यापार करते हैं तो मुनाफे के नए मौके सामने आएंगे. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आगे चलकर तरक्की का रास्ता खोलेंगी.
मकर राशि — नई शुरुआत का समय, धन के द्वार खुलेंगे
मकर राशि वालों के लिए शनि जयंती बहुत ही लाभकारी साबित होगी. शनि इस राशि के स्वामी भी हैं, इसलिए इनका प्रभाव और भी गहरा होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, मेहनत का फल मिलेगा और पैसों के नए स्त्रोत बनेंगे. यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो यह समय बेहद शुभ रहेगा. जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी और कई रुके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं.
कुंभ राशि — मान-सम्मान, तरक्की और आत्मबल में वृद्धि
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी शनि जयंती बेहद शुभ है. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी प्रतिभा की सराहना होगी और काम में सफलता मिलेगी. जो लोग किसी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय नाम और प्रसिद्धि लाने वाला हो सकता है. आत्मबल बढ़ेगा और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार आएगा. कुल मिलाकर, शनि देव की कृपा से जीवन एक नई दिशा की ओर बढ़ेगा.