ePaper

Shani Dev Remedies: शनिवार को काले कौए को ये खिलाने से खुल सकता है भाग्य का द्वार, जानिए धार्मिक मान्यता

29 Nov, 2025 7:28 am
विज्ञापन
Crow Feeding

शनिवार को काले कौए को खिलाएं ये चीज

Shani Dev Remedies: आज शनिवार है और आज का दिन काले कौए से जुड़ा माना जाता है. हिन्दू मान्यता के अनुसार काला कौआ शनि देव का प्रतिनिधि माना गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस इससे क्या लाभ होते हैं? आइए जानें इसकी धार्मिक मान्यता.

विज्ञापन

Shani Dev Remedies: धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि कौआ सिर्फ एक पक्षी नहीं, बल्कि पूर्वजों और शनि की संदेशवाहक ऊर्जा से जुड़ा है. इसलिए शनिवार के दिन कौए को भोजन कराने से शनि दोष शांत होता है और जीवन की रुकावटें कम होने लगती हैं.

क्या मिलते हैं लाभ

घर में नकारात्मकता कम होती है

धन और करियर में अटकी हुई चीज़ें आगे बढ़ती हैं

कर्ज, विवाद और बीमारी जैसी परेशानियों में धीरे-धीरे राहत मिलती है

पितरों की कृपा और आशीर्वाद मिलता है

कौए को क्या खिलाना शुभ माना गया है?

रोटी का एक टुकड़ा

चावल

तिल के तेल में डूबी रोटी

मीठा चावल भी शुभ माना गया है

भोजन धरती पर या छत पर साफ जगह पर रखें, कौए को पुकारें नहीं, वह खुद देखकर आए तो ज़्यादा शुभ माना जाता है.

इन बातों का ध्यान रखें

गंदा, बासी या खराब खाना न दें

कौए को पत्थर, दाना फेंककर मारने की कोशिश न करें — हिंसा पाप है

भोजन प्रेम और सम्मान से रखें — लालच या डर से नहीं

क्या है धार्मिक मान्यता

धर्म ग्रंथों और पुराणों में कौआ पितरों (पूर्वजों) का प्रतीक माना गया है. ऐसी मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति के पितरों की आत्मा संतुष्ट होती है, तब कौए भोजन ग्रहण करते हैं. इसलिए कौओं को भोजन कराना पितरों को संतुष्ट करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के समान माना जाता है.

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें