30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षा बंधन कब है ? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, राखी बांधने की विधि और नियम

Raksha Bandhan in 2023 Date: रक्षा बंधन एक हिंदू त्योहार है, जो बहनों और भाइयों को समर्पित है. जानिए इस बार यानी रक्षाबंधन 2023 कब है और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?

Raksha Bandhan in 2023 Date Time: रक्षा बंधन एक बहुत ही लोकप्रिय त्यौहार है. यह त्योहार भाइयों और बहनों के बीच प्यार के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. इस खास दिन पर बहनें अपने भाइयों की रक्षा के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं. भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करने के लिए स्नेह के तौर पर उसकी कलाई पर राखी बांधी जाती है. बदले में, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और हर कीमत पर उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं. जानें साल 2023 में सावन कब है? राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?

Raksha Bandhan in 2023 Date Time: रक्षा बंधन तारीख, समय

  • रक्षा बंधन श्रावण मास की पूर्णिमा या पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

  • 2023 में रक्षा बंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा.

  • ऐसा कहा जाता है कि भद्रा के दौरान रक्षा बंधन अनुष्ठान नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह अशुभ होता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

  • रक्षा बंधन 2023: शुभ समय

  • पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10:58 बजे शुरू होगी.

  • पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 बजे शुरू होगी.

  • अपराहन समय के दौरान राखी बांधना सबसे अच्छा है, इसलिए यदि यह उपलब्ध नहीं है, तो प्रदोष का समय भी के लिए उपयुक्त माना जाता है.

Also Read: Sawan 2023 date Kanwar Yatra: कब से शुरू है सावन माह ? कांवर यात्रा शुरू होने की तारीख, नियम और महत्व जानें
Raksha Bandhan in 2023 Date Time: राखी बांधने से पहले ऐसे करें तैयारी

  • थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, रक्षासूत्र रखें

  • घी का एक दीपक आरती के लिये रखें

  • रक्षा सूत्र और पूजा की थाली सबसे पहले भगवान को समर्पित करें.

Raksha Bandhan in 2023 Date Time: राखी की थाली में ये पांच चीजें हैं जरूरी

  • रोली या हल्दी पाउडर

  • अक्षत (साबूत चावल)

  • आरती के लिए दीपक

  • मिठाई

Raksha Bandhan in 2023 Date Time: राखी कैसे बांधे

पहले भगवान को बांधे राखी

भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद अपने भाई को राखी बांधें

भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बिठाएं.

राखी बांधते समय भाई के सिर पर एक कोई कपड़ा जरूर रखें

भाई के माथे पर टीका लगाएं और उस कुछ अक्षत लगाएं.

दीया जलाकर भाई की आरती उतारें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें