25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Premanand Ji Maharaj Tips : होंगी सारी मनोकामनाएं पूरी, अपनाएं प्रेमानंद जी महाराज के ये उपाय

Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी महाराज के बताए ये उपाय साधारण दिखते हैं परंतु इनमें अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति है. यदि इन्हें श्रद्धा, नियम और निरंतरता से किया जाए तो जीवन की कठिनाइयां सरल हो जाती हैं.

Premanand Ji Maharaj Tips : परम श्रद्धेय श्री प्रेमानंद जी महाराज संत परंपरा के उन अद्वितीय रत्नों में से हैं, जिनकी वाणी, साधना और ज्ञान हजारों भक्तों के जीवन का मार्गदर्शन कर रही है. उनकी शिक्षाएं शास्त्र सम्मत, सरल और अत्यंत प्रभावशाली होती हैं. प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि यदि मनुष्य सच्ची श्रद्धा, नियम और भक्ति से कुछ विशेष उपाय अपनाए, तो उसकी जीवन की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है. नीचे ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर साधक जीवन में शांति, सफलता और प्रभु कृपा का अनुभव कर सकता है:-

– प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर प्रभु नाम का स्मरण करें

प्रेमानंद जी महाराज का प्रथम और प्रमुख निर्देश है – दिन की शुरुआत प्रभु नाम से हो. ब्रह्ममुहूर्त में उठकर “श्रीराम”, “राधे-कृष्ण” या “ओम नमः शिवाय” का जप करने से मन शुद्ध होता है, और दिनभर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इससे चित्त निर्मल होता है और मनोकामनाओं की पूर्ति की दिशा प्रशस्त होती है.

– गौ सेवा को जीवन का अंग बनाएं

गौमाता की सेवा को महाराज श्री ने मोक्षदायिनी और समस्त पापों का नाश करने वाला बताया है. प्रतिदिन गौमाता को रोटी, हरा चारा या गुड़ देना अत्यंत पुण्यकारी होता है. यदि संभव हो तो हर सप्ताह गौशाला में अन्न या धन का दान करें, इससे मनोकामनाएं शीघ्र फलित होती हैं.

– माता-पिता एवं गुरु की सेवा में रहें तत्पर

प्रेमानंद जी महाराज का यह अटल सिद्धांत है कि जो अपने माता-पिता और गुरु की सेवा करता है, उसे ईश्वर स्वयं आशीर्वाद देते हैं. मनोकामना पूर्ति हेतु माता-पिता के चरणों की सेवा, उनका सम्मान, और गुरु आज्ञा का पालन परम आवश्यक है.

– प्रतिदिन तुलसी और पीपल की पूजा करें

महाराज जी के अनुसार तुलसी के पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है और पीपल में ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों देवताओं का. प्रतिदिन तुलसी को जल देना, दीपक लगाना और “ओम वासुदेवाय नमः” मंत्र का जप करना विशेष फल देता है. शनिवार को पीपल में जल चढ़ाकर दीपक जलाना दुर्भाग्य को दूर करता है.

– नियमित सत्संग एवं भगवत गीता का पाठ करें

प्रेमानंद जी महाराज सदैव सत्संग और श्रीमद्भगवद्गीता के पाठ को जीवन परिवर्तन का साधन मानते हैं. सप्ताह में एक बार अवश्य सत्संग में भाग लें और प्रतिदिन कम से कम एक अध्याय गीता का श्रवण या पाठ करें. इससे आत्मबल, विवेक और जीवन में स्थिरता आती है.

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी महाराज द्वारा बताए गए सुख-शांति से जीवन जीने के 5 उपाय

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी बताते है टूटी दोस्ती को वापिस पाने के उपाय

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : जीवन के 5 सबसे बड़े सबक बताए प्रेमानंद जी महाराज ने

प्रेमानंद जी महाराज के बताए ये उपाय साधारण दिखते हैं परंतु इनमें अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति है. यदि इन्हें श्रद्धा, नियम और निरंतरता से किया जाए तो जीवन की कठिनाइयां सरल हो जाती हैं और मनोकामनाएं स्वतः पूर्ण होने लगती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel