19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Premanand Ji Maharaj Tips: ऐसे करें ठाकुरजी को प्रसाद अर्पित, प्रेमानंद जी ने बताया भगवान को भोग लगाने का सही तरीका

Premanand Ji Maharaj Tips: क्या आप जानते हैं कि ठाकुरजी को भोग लगाने का भी एक सही तरीका होता है? स्वामी प्रेमानंद जी का कहना है कि पूजा में सबसे बड़ा महत्त्व भावना का होता है, न कि दिखावे का, आइए जानते हैं, महाराज जी के बताए भोग लगाने के नियम.

Premanand Ji Maharaj Tips: स्वामी प्रेमानंद जी महाराज का मानना है कि भगवान को भोग लगाना सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि यह भक्ति का सबसे पवित्र तरीका है. जब कोई व्यक्ति सच्चे मन से भोग लगाता है, तो वह अपने अहंकार, स्वार्थ और अभिमान को छोड़कर भगवान के चरणों में समर्पित हो जाता है.

पहले मन और शरीर से रहें शांत

भोग लगाने से पहले खुद को शांति और पवित्रता में रखें. महाराज जी कहते हैं, “जिस मन में अशुद्धि या जल्दबाजी है, वहां भक्ति पूरी नहीं होती.”इसलिए भगवान को भोग लगाने से पहले थोड़ा समय ध्यान या नाम जप में लगाएं. साफ कपड़े पहनें और मन में यह भाव रखें कि भगवान आपके घर पधारे हैं

भोग लगाने की विधि

  • अगर घर में भगवान की मूर्ति या तस्वीर है, तो उनके सामने थाली रख दें.
  • कुछ देर शांत बैठकर नाम जप करें और मन ही मन भावना करें कि भगवान स्वयं आकर भोजन ग्रहण कर रहे हैं.
  • अगर मूर्ति या तस्वीर नहीं है, तो भी मन में भगवान का ध्यान करके हाथ जोड़ें और भोग अर्पित करें.
  • महाराज जी के अनुसार, “भक्ति दिल से की जाए तो भगवान हर रूप में उसे स्वीकार करते हैं.”

सात्त्विक भोजन ही दें

भोग में हमेशा सात्त्विक भोजन चढ़ाना चाहिए. प्याज, लहसुन या मांसाहार से बना खाना भोग में नहीं देना चाहिए. अगर फल चढ़ा रहे हैं, तो उनके बीज पहले निकाल लें. महाराज जी कहते हैं, “जिस भोजन में पवित्रता और सच्ची भावना हो, वही भगवान को प्रिय लगता है.”

भावना ही सबसे बड़ी भेंट

महराज जी के अनुसार भोग का असली अर्थ सिर्फ भोजन देना नहीं, बल्कि अपना प्रेम और समर्पण व्यक्त करना है. आँखें बंद करके भगवान का स्मरण करें और मन ही मन कहें “हे प्रभु, यह आपका ही दिया हुआ है, इसे आपको ही अर्पित करता हूँ.” इसके बाद वही भोजन प्रसाद मानकर आदर से ग्रहण करें.

भोग के समय मंत्र

प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, भोग लगाते समय यह मंत्र बोल सकते हैं

“त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।”

इसका अर्थ है: “हे गोविंद, यह आपकी ही वस्तु है, आपको ही समर्पित करता हूँ.”

क्या भगवान को रोज भोग लगाना जरूरी है?

हाँ, लेकिन भावना और श्रद्धा से लगाया गया छोटा भोग भी बहुत प्रभावी होता है.

क्या बिना मूर्ति के भी भोग लगाया जा सकता है?

हाँ, मन में भगवान का स्मरण करके भी भोग अर्पित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: घर के मंदिर में रखी ये चीजें सीधे नेगेटिविटी को देती हैं न्योता, जानिए क्या कहा प्रेमानंद जी महाराज ने

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel