23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद महाराज की ये 5 बातें जान ली तो मुश्किल हो जाएगी आसानी

Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी महाराज के ये उपदेश न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं.

Premanand Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद जी महाराज, जो श्रीवृंदावन धाम के महान संतों में से एक हैं, अपने प्रवचनों और जीवन-दर्शन के माध्यम से लाखों लोगों को अध्यात्म, भक्ति और जीवन जीने की सरल राह दिखा चुके हैं. उनका संदेश केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक जीवन में भी प्रकाश फैलाने वाला होता है. यदि हम उनके बताए गए जीवन सूत्रों को अपनाते हैं, तो न केवल हमारी कठिनाइयाँ सरल हो सकती हैं, बल्कि जीवन में शांति, संतोष और प्रभु कृपा का अनुभव भी सहज रूप से होने लगता है. आइए जानें प्रेमानंद जी महाराज की महत्वपूर्ण बातें जो जीवन को सुखमय बना सकती हैं:-

– सेवा भाव से बड़ा कोई धर्म नहीं

प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि मन, वचन और कर्म से दूसरों की निस्वार्थ सेवा करना ही सच्चा धर्म है. चाहे माता-पिता की सेवा हो, संतों की सेवा हो या जरूरतमंद की मदद – सेवा से मन निर्मल होता है और प्रभु कृपा सहज रूप से प्राप्त होती है. सेवा भाव से जीवन की बाधाएं स्वयं ही दूर होने लगती हैं.

– नाम संकीर्तन ही कलियुग का सबसे बड़ा साधन है

उनके अनुसार, कलियुग में अगर कोई साधन सबसे प्रभावशाली है तो वह है भगवान का नाम संकीर्तन. प्रेमानंद जी बार-बार कहते हैं – “नाम जपो, कल्याण होगा।” यदि प्रतिदिन कुछ समय हरि नाम का जाप किया जाए, तो नकारात्मकता दूर होती है और मानसिक शांति मिलती है.

– संत का संग और सत्संग का लाभ अवश्य लो

संतों का संग जीवन की दिशा बदल सकता है. प्रेमानंद जी कहते हैं कि जैसे गंदे पानी में कमल खिलता है, वैसे ही संसार की अशुद्धियों में भी संतों का संग आत्मा को पवित्र करता है. सत्संग से विवेक जाग्रत होता है और जीवन में निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है.

– क्रोध, लोभ और अहंकार को छोड़ो

प्रेमानंद जी महाराज का उपदेश है कि जीवन की सबसे बड़ी बाधाएं हमारे अंदर का क्रोध, लोभ और अहंकार हैं. जब तक ये दोष अंदर हैं, तब तक भक्ति और सुख का अनुभव नहीं हो सकता.इनका त्याग करके ही सच्चा आध्यात्मिक जीवन आरंभ होता

– भगवान पर अटल विश्वास रखो

सबसे महत्वपूर्ण बात जो प्रेमानंद जी सिखाते हैं, वह है – ईश्वर में अडिग श्रद्धा. चाहे जीवन में कितनी भी कठिनाइयाँ क्यों न आएं, यदि व्यक्ति भगवान पर पूर्ण विश्वास रखे, तो संकट भी मार्ग बन जाते हैं. उनकी दृष्टि में भक्ति का मूल है श्रद्धा और समर्पण.

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips: प्रेमानंद जी के अनुसार बुढ़ापे में सुखी जीवन के रहस्य

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : अगर रहना है तनाव मुक्त, तो ध्यान दीजिए प्रेमानंद जी की इन बातों पर

यह भी पढ़ें : Premanad Ji Maharaj Tips : प्रेमानंद महाराज ने बताए जीवन परिवर्तन से संबंधित ये खास उपाय

प्रेमानंद जी महाराज के ये उपदेश न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं. यदि हम इन बातों को अपने जीवन में उतारें, तो कठिनाइयां स्वतः ही आसान हो जाती हैं और जीवन प्रभु प्रेम से भर उठता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel