Pradosh Vrat December 2025: दिसंबर में कब है प्रदोष व्रत, जानें तारीख, समय और आसान पूजा विधि

दिसंबर में कब है प्रदोष व्रत
Pradosh Vrat December 2025: प्रदोष व्रत भगवान शिव की कृपा पाने का श्रेष्ठ माध्यम माना जाता है. माह में दो बार आने वाला यह पावन व्रत नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर जीवन में सकारात्मकता लाता है. दिसंबर में प्रदोष व्रत अत्यंत शुभ संयोग के साथ पड़ रहा है. जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि.
Pradosh Vrat December 2025: अगहन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 2 दिसंबर 2025 दोपहर 3:57 बजे शुरू होगी और 3 दिसंबर 2025 दोपहर 12:25 बजे समाप्त होगी. चूंकि व्रत का पालन त्रयोदशी की संध्या में किया जाता है, इसलिए दिसंबर का प्रदोष व्रत 2 दिसंबर 2025, मंगलवार को मनाया जाएगा.
2 दिसंबर का प्रदोष काल—पूजा का सबसे शुभ समय
इस दिन का प्रदोष काल शाम 5:33 बजे से रात 8:15 बजे तक. इसी समय शिवलिंग पर बेलपत्र, जल और दीप अर्पित करने से व्रत का फल कई गुना बढ़ जाता है.
Pradosh Vrat December 2025 के महत्वपूर्ण समय
- सूर्योदय: 06:59 AM
- सूर्यास्त: 05:33 PM
- ब्रह्म मुहूर्त: 05:12 AM – 06:06 AM
- विजय मुहूर्त: 02:02 PM – 03:17 PM
- गोधूली बेला: 06:25 PM
- निशीथ काल: 11:50 PM – 12:44 AM
- भक्त अपनी सुविधा और श्रद्धा अनुसार इन समयों में ध्यान, जप और पूजा कर सकते हैं.
Pradosh Vrat December 2025: आसान और सरल पूजा-विधि
- सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें.
- पूजा सामग्री—जल, बेलपत्र, धूप, दीप, फूल, फल—पहले से तैयार रखें.
- शिवलिंग को जल से शुद्ध करें और बेलपत्र, आक के फूल अर्पित करें.
- “ॐ नमः शिवाय” का कम से कम 108 बार जप करें.
- फल-मिठाई का भोग लगाकर शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें.
- प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें या सुनें.
- अंत में शिव परिवार की आरती करके सुख-समृद्धि की कामना करें.
ये भी देखें: दिसंबर के पहले ही दिन मोक्षदा एकादशी के साथ मनाया जाएगा ये शुभ दिन, बन रहे दुर्लभ शुभ योग
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




