Pradosh Vrat December 2025: अगहन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 2 दिसंबर 2025 दोपहर 3:57 बजे शुरू होगी और 3 दिसंबर 2025 दोपहर 12:25 बजे समाप्त होगी. चूंकि व्रत का पालन त्रयोदशी की संध्या में किया जाता है, इसलिए दिसंबर का प्रदोष व्रत 2 दिसंबर 2025, मंगलवार को मनाया जाएगा.
2 दिसंबर का प्रदोष काल—पूजा का सबसे शुभ समय
इस दिन का प्रदोष काल शाम 5:33 बजे से रात 8:15 बजे तक. इसी समय शिवलिंग पर बेलपत्र, जल और दीप अर्पित करने से व्रत का फल कई गुना बढ़ जाता है.
Pradosh Vrat December 2025 के महत्वपूर्ण समय
- सूर्योदय: 06:59 AM
- सूर्यास्त: 05:33 PM
- ब्रह्म मुहूर्त: 05:12 AM – 06:06 AM
- विजय मुहूर्त: 02:02 PM – 03:17 PM
- गोधूली बेला: 06:25 PM
- निशीथ काल: 11:50 PM – 12:44 AM
- भक्त अपनी सुविधा और श्रद्धा अनुसार इन समयों में ध्यान, जप और पूजा कर सकते हैं.
Pradosh Vrat December 2025: आसान और सरल पूजा-विधि
- सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें.
- पूजा सामग्री—जल, बेलपत्र, धूप, दीप, फूल, फल—पहले से तैयार रखें.
- शिवलिंग को जल से शुद्ध करें और बेलपत्र, आक के फूल अर्पित करें.
- “ॐ नमः शिवाय” का कम से कम 108 बार जप करें.
- फल-मिठाई का भोग लगाकर शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें.
- प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें या सुनें.
- अंत में शिव परिवार की आरती करके सुख-समृद्धि की कामना करें.
ये भी देखें: दिसंबर के पहले ही दिन मोक्षदा एकादशी के साथ मनाया जाएगा ये शुभ दिन, बन रहे दुर्लभ शुभ योग
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

