14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: ये 3 मूलांक वाले होते हैं रोमांस और प्यार में सबसे आगे, प्यार अक्सर पहुंचता है शादी तक!

Numerology: अंकशास्त्र में कुछ ऐसे विशेष मूलांक वाले लोगों के बारे में बताया गया है, जो स्वभाव से बेहद रोमांटिक होते हैं. यह अपने पार्टनर को खुश करने और उन्हें स्पेशल महसूस कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अधिकतर समय ये लोग अपने प्रेम संबंधों को विवाह के बंधन तक ले जाते हैं.

Numerology: मूलांक एक विशेष अंक होता है. यह अंक व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और भविष्य के बारे में बताता है. ये 1 से लेकर 9 नंबर तक होते हैं. प्रत्येक मूलांक के लोग स्वभाव में एक-दूसरे से बेहद अलग होते हैं. कुछ मूलांक के लोगों में आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होता है. कुछ शांत और रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं, तो कुछ में बहुत ही रोमांटिक मिजाज होता है. ये लोग अपने प्रेमी/प्रेमिका को स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ते. यह अपने पार्टनर से बहुत ही ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं. यह अपनी भावनाएं छुपाने की जगह अपने प्रेमी-प्रेमिका को अपने कार्यों से दिखाने और बोलकर बताने में विश्वास करते हैं. चलिए जानते हैं ये खास मूलांक कौन-कौन से हैं.

मूलांक 4 (जन्मतिथि 4, 13, 22 और 31)

जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है. ये लोग बहुत खुले मिजाज के होते हैं. इन्हें स्वतंत्र रहना पसंद होता है. यह ज़िंदगी के हर पल को खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं. ये लोग विशेष रूप से स्वभाव से बहुत ही रोमांटिक होते हैं. इन्हें अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद होता है. ज्यादातर इस मुलांक के लोग स्वयं अपने लिए पार्टनर चुनते हैं और उसके साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहते हैं. यह लोग अपनी पार्टनर को अपने दिल की बात खुलकर बताने में विश्वास रखते हैं.

मूलांक 6 (जन्मतिथि 6, 15, 24)

किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 6 होता है. ये लोग स्वभाव से बहुत ही भावुक होते हैं. यह लोग जल्दी किसी से जुड़ते नहीं हैं, लेकिन जब किसी के साथ रिश्ते में जाते हैं तो भावनात्मक रूप से पूरी तरह से जुड़ जाते हैं.  इस मुलांक के जातकों का प्रेम शादी के बंधन तक जा सकता है. यह अपने पार्टनर के साथ अपनी पूरी ज़िंदगी बिताने में विश्वास रखते हैं.

मूलांक 9 (जन्मतिथि 9, 18 और 27)

9, 18 और 27 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 9 होता है. यह अपने पार्टनर से बहुत ही प्यार करते हैं. पार्टनर की खुशी के लिए यह कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. इन लोगों में आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होता है. यह अपनी मेहनत से ज़िंदगी में कुछ भी कर दिखाने की क्षमता रखते हैं. कई बार इन्हें प्रेम विवाह के संबंध में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह हार नहीं मानते. कई बार यह परिवार और परिवार द्वारा बनाई गई सीमाओं के विरुद्ध जाकर प्रेम विवाह करते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: 1, 2, 3, 4 और 5 मूलांक वालों के लिए साल 2026 लेकर आएगा कई सरप्राइज, जानें क्या बड़े बदलाव लाएगा नया साल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel