Astrological Tips: सनातन धर्म में पति-पत्नी के रिश्ते को बेहद पवित्र माना गया है. यह एक ऐसा रिश्ता है, जहां नोक-झोंक भले ही होती है, लेकिन प्यार भी उतना ही बना रहता है. यह रिश्ता जिम्मेदारियों और भरोसे के साथ आगे बढ़ता है.हालांकि, यह संबंध इतना नाजुक होता है कि छोटी-सी गलती या गलतफहमी रिश्ते में दरार डाल सकती है. ऐसे में यदि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं और दांपत्य जीवन में खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं, तो साल के पहले दिन कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय कर सकते हैं.माना जाता है कि साल की शुरुआत में इन ज्योतिषीय उपायों को करने से नकारात्मकता का नाश होता है और रिश्ते में मधुरता आती है.
साथ में करें पूजा
साल के पहले दिन पति-पत्नी को घर के मंदिर में या किसी मंदिर जाकर एक साथ पूजा जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि साल के पहले दिन ऐसा करने से रिश्ते में तनाव कम होता है.
तिलक
यदि आपके जीवनसाथी को गुस्से की समस्या है, तो ऐसे में साल के पहले दिन पूजा के बाद माथे पर चंदन का तिलक जरूर लगाएं. माना जाता है कि इससे मन शांत रहता है और गुस्से की समस्या कम होती है.
कपूर का उपाय
यदि आपके रिश्ते में तनाव चल रहा है, झगड़े हो रहे हैं और आप चाहते हैं कि नए साल में रिश्तों में सुधार आए, तो ऐसे में कपूर का एक टुकड़ा लें और उसे लाल कपड़े में बांध दें. इसके बाद सोने से पहले उसे तकिए के नीचे रख दें. माना जाता है कि इससे तनाव दूर होता है.
मंत्र उच्चारण
दांपत्य जीवन में सुख-शांति के लिए भगवान नारायण के मंत्रों का जाप करें.
मंत्र: ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

