ePaper

Navratri Vrat 2025: नवरात्रि में इन खास बातों का रखें ध्यान, जानिए व्रत के दौरान क्या करें और क्या न करें

19 Sep, 2025 5:09 pm
विज्ञापन
Shardiya Navratri 2025

शारदीय नवरात्रि

Navratri Vrat 2025: नवरात्रि का महापर्व शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. नवरात्रि के दौरान विधि-विधान से सभी नियमों का पालन करके व्रत करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसलिए आवश्यक है कि पूजा के दौरान कुछ जरूरी सावधानियों को बरतते हुए सभी नियमों का पालन किया जाए.

विज्ञापन

Navratri Vrat 2025: इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025, सोमवार से शुरू होगा और 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को दशहरे के साथ समाप्त होगा. नवरात्रि के ये 9 दिन मां दुर्गा के भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं. नवरात्रि के हर एक दिन मां के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि यदि नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और व्रत किया जाए तो व्रती पर मां दुर्गा की कृपा सदा बनी रहती है. वहीं इस दौरान की गई कुछ गलतियों से पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिल पाता है. इसलिए जानना बेहद जरूरी है कि नवरात्रि के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ताकि आपकी पूजा सफल हो सके.

व्रत के दौरान क्या करें?

  • नवरात्रि व्रत के दौरान व्रती को सात्त्विक आहार ग्रहण करना चाहिए. इस दौरान फल, दूध, दही, मेवे, साबूदाना, सिंघाड़ा आटा, राजगिरा आटा और सेंधा नमक का सेवन शुभ माना गया है.
  • नवरात्रि के समय प्रतिदिन माता की पूजा कर दीपक जलाना चाहिए. साथ ही दुर्गा सप्तशती, देवी कवच या दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर में शांति व सुख-समृद्धि बनी रहती है.
  • माना जाता है कि व्रत के दौरान मन को शांत और सकारात्मक बनाए रखना बेहद जरूरी है. नकारात्मक सोच पूजा-पाठ और व्रत के फल को प्रभावित कर सकती है.
  • नवरात्रि के दौरान दान करने का विशेष महत्व है. जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करना व्रत का पुण्य फल बढ़ाता है.

व्रत के दौरान क्या न करें?

  • नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन ग्रहण करना वर्जित माना गया है. प्याज, लहसुन, मांस और शराब का सेवन अशुभ माना जाता है.
  • माना जाता है कि व्रत के समय व्रती को क्रोध नहीं करना चाहिए और न ही किसी से झगड़ा करना चाहिए. इस दौरान अपशब्दों का प्रयोग वर्जित है.
  • व्रत के दौरान असत्य नहीं बोलना चाहिए और स्वयं पर संयम रखना आवश्यक है.
  • धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान व्रती को बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए.
  • व्रत के समय शारीरिक और मानसिक रूप से स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़े: Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान

यह भी पढ़े: Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिनों में ये 9 रंग क्यों माने जाते हैं शुभ, जानें इसका धार्मिक महत्व

विज्ञापन
Neha Kumari

लेखक के बारे में

By Neha Kumari

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें