Navratri 9th Day: नवरात्रि में नवमी तिथि को मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इसके साथ ही इस दिन राम नवमी का त्योहार भी मनाया जाता है. मां सिद्धिदात्री अष्ट सिद्धि से युक्त हैं. मान्यता है कि नवरात्रि के आखिरी दिन दुर्गा नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा करने वालों समस्त सिद्धियों का ज्ञान प्राप्त होता है, बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है. गंधर्व, किन्नर, नाग, यक्ष, देवी-देवता और मनुष्य सभी इनकी कृपा से सिद्धियों को प्राप्त करते हैं.
Navratri 9th Day: Maa Siddhidatri the ninth power of Maa Durga, is worshiped on the ninth day of Navratri. Along with this, the festival of Ram Navami is also celebrated on this day. Mother Siddhidatri is blessed with eight Siddhis. It is believed that those who worship Maa Siddhidatri on Durga Navami, the last day of Navratri, gain knowledge of all the siddhis and their intelligence and wisdom increase. Gandharvas, Kinnars, Nagas, Yakshas, Gods and Goddesses and humans all attain siddhis by his grace.