Navratri 2025: मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से देवी के इन 32 नामों का जाप करता है, उसकी रक्षा देवी हमेशा करती हैं और विपत्तियों से बचाती हैं. दुर्गा सप्तशती में इन 32 नामों का जिक्र किया गया है और इसे दुर्गा द्वात्रिंशन्नाममाला कहा जाता है. इस मंत्र का जप करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई से मुक्ति मिलती है. संकट के समय इसे हजारों या लाखों बार पढ़ने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. साथ ही, शहद और घी के साथ सफेद तिल का हवन करना देवी की कृपा को और बढ़ाता है. इन नामों का नियमित जप करने से व्यक्ति को मानसिक शांति, सुरक्षा और सभी प्रकार की विपत्तियों से मुक्ति प्राप्त होती है.
मां दुर्गा के 32 नाम
दुर्गा दुर्गार्तिशमनी दुर्गापद्विनिवारिणी।
दुर्गमच्छेदिनी दुर्गसाधिनी दुर्गनाशिनी ।।
दुर्गतोद्धारिणी दुर्गानिहन्त्री दुर्गमापहा।
दुर्गमज्ञानदा दुर्गदैत्यलोकदवानला ।।
दुर्गमा दुर्गमालोका दुर्गमात्मस्वरुपिणी ।
दुर्गमार्गप्रदा दुर्गमविद्या दुर्गमाश्रिता ।।
दुर्गमज्ञानसंस्थाना दुर्गमध्यानभासिनी ।
दुर्गमोहा दुर्गमगा दुर्गमार्थंस्वरुपिणी ।।
दुर्गमासुरसंहन्त्री दुर्गमायुधधारिणी ।
दुर्गमाङ्गी दुर्गमता दुर्गम्या दुर्गमेश्र्वरी ।।
दुर्गभीमा दुर्गभामा दुर्गभा दुर्गदारिणी ।
नामावलिमिमां यस्तु दुर्गाया मम मानवः ।।
पठेत् सर्वभयान्मुक्तो भविष्यति न संशयः
मां दुर्गा के 32 नामों के पीछे की कथा
एक बार ब्रह्माजी और अन्य देवताओं ने सच्चे मन और भक्ति से मां दुर्गा की पूजा की. मां दुर्गा उनकी भक्ति देखकर प्रसन्न हुईं और बोलीं कि जो भी तुम चाहते हो, मैं तुम्हें प्रदान करूंगी. देवताओं ने कहा कि आपने महिषासुर का अंत करके संसार को सुरक्षित और निर्भय बनाया है, आपकी कृपा से हमें अपने कर्तव्यों का पालन करने में सहायता मिली है, इसलिए हमारी कोई इच्छा पूरी करने की आवश्यकता नहीं है. फिर देवताओं ने पूछा कि ऐसा कौन सा तरीका है जिससे संकट में फंसे लोग जल्दी सहायता पा सकें. इस पर मां दुर्गा ने कहा कि यह रहस्य बहुत ही विशेष और गुप्त है. उन्होंने बताया कि मेरे 32 नामों का जाप करने से किसी भी प्रकार की विपत्ति या भय से मुक्ति मिलती है. जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ इन नामों का पाठ करता है, उसे सभी कठिनाइयों से रक्षा और शांति मिलती है.
Disclaimer:यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

