10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navratri 2025: इस नवरात्रि मां दुर्गा के इन दिव्य 32 नामों का करें जाप, पल में दूर होंगे सभी संकट

Navratri 2025: मां दुर्गा शक्ति और इच्छाओं की पूरी करने वाली देवी मानी जाती हैं. भागवत पुराण में बताया गया है कि महिषासुर के वध के बाद देवताओं ने देवी की पूजा की और उनसे ऐसे उपाय जानने की प्रार्थना की जिससे संकट में फंसे लोग और देवता मुक्ति पा सकें. देवी ने अपनी कृपा से 32 नामों वाली माला रूपी मंत्र की जानकारी दी, जिसका जप करने से सभी संकट दूर होते हैं.

Navratri 2025: मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से देवी के इन 32 नामों का जाप करता है, उसकी रक्षा देवी हमेशा करती हैं और विपत्तियों से बचाती हैं. दुर्गा सप्तशती में इन 32 नामों का जिक्र किया गया है और इसे दुर्गा द्वात्रिंशन्नाममाला कहा जाता है. इस मंत्र का जप करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई से मुक्ति मिलती है. संकट के समय इसे हजारों या लाखों बार पढ़ने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. साथ ही, शहद और घी के साथ सफेद तिल का हवन करना देवी की कृपा को और बढ़ाता है. इन नामों का नियमित जप करने से व्यक्ति को मानसिक शांति, सुरक्षा और सभी प्रकार की विपत्तियों से मुक्ति प्राप्त होती है.

मां दुर्गा के 32 नाम

दुर्गा दुर्गार्तिशमनी दुर्गापद्विनिवारिणी।

दुर्गमच्छेदिनी दुर्गसाधिनी दुर्गनाशिनी ।।

दुर्गतोद्धारिणी दुर्गानिहन्त्री दुर्गमापहा।

दुर्गमज्ञानदा दुर्गदैत्यलोकदवानला ।।

दुर्गमा दुर्गमालोका दुर्गमात्मस्वरुपिणी ।

दुर्गमार्गप्रदा दुर्गमविद्या दुर्गमाश्रिता ।।

दुर्गमज्ञानसंस्थाना दुर्गमध्यानभासिनी ।

दुर्गमोहा दुर्गमगा दुर्गमार्थंस्वरुपिणी ।।

दुर्गमासुरसंहन्त्री दुर्गमायुधधारिणी ।

दुर्गमाङ्गी दुर्गमता दुर्गम्या दुर्गमेश्र्वरी ।।

दुर्गभीमा दुर्गभामा दुर्गभा दुर्गदारिणी ।

नामावलिमिमां यस्तु दुर्गाया मम मानवः ।।

पठेत् सर्वभयान्मुक्तो भविष्यति न संशयः

मां दुर्गा के 32 नामों के पीछे की कथा

एक बार ब्रह्माजी और अन्य देवताओं ने सच्चे मन और भक्ति से मां दुर्गा की पूजा की. मां दुर्गा उनकी भक्ति देखकर प्रसन्न हुईं और बोलीं कि जो भी तुम चाहते हो, मैं तुम्हें प्रदान करूंगी. देवताओं ने कहा कि आपने महिषासुर का अंत करके संसार को सुरक्षित और निर्भय बनाया है, आपकी कृपा से हमें अपने कर्तव्यों का पालन करने में सहायता मिली है, इसलिए हमारी कोई इच्छा पूरी करने की आवश्यकता नहीं है. फिर देवताओं ने पूछा कि ऐसा कौन सा तरीका है जिससे संकट में फंसे लोग जल्दी सहायता पा सकें. इस पर मां दुर्गा ने कहा कि यह रहस्य बहुत ही विशेष और गुप्त है. उन्होंने बताया कि मेरे 32 नामों का जाप करने से किसी भी प्रकार की विपत्ति या भय से मुक्ति मिलती है. जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ इन नामों का पाठ करता है, उसे सभी कठिनाइयों से रक्षा और शांति मिलती है.

Also Read: Navratri 2025: विंध्याचल जी के बिना अधूरी है शक्ति की साधना, जानें नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी के दरबार में क्यों उमड़ती है आस्था का सैलाब

Disclaimer:यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel