Morning Tips for good luck: हिंदू शास्त्रों में दिन की शुरुआत को बेहद पवित्र और प्रभावशाली माना गया है. कहा जाता है कि सुबह उठते ही किए गए छोटे-छोटे कर्म पूरे दिन की दिशा तय करते हैं. यदि दिन की शुरुआत सकारात्मक और श्रद्धा के साथ हो, तो नकारात्मकता स्वतः दूर रहती है और मन प्रसन्न रहता है.
हथेलियों का दर्शन और धरती माता को नमन
सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखकर मंत्रभाव से नमन करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि हथेलियों में लक्ष्मी, सरस्वती और गोविंद का वास होता है. इसके बाद धरती माता को स्पर्श कर नमन करने से विनम्रता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
सूर्य को अर्घ्य देने से बढ़ता है आत्मबल
सूर्य देव को जल अर्पित करना स्वास्थ्य और आत्मबल के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने से शरीर में ऊर्जा आती है, मानसिक तनाव कम होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. यह उपाय भाग्य को जागृत करने में भी सहायक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन इन मंत्रों का जाप बदल सकता है पूरा साल
मुख्य द्वार पर जल छिड़कने का वास्तु लाभ
सुबह के समय मुख्य द्वार पर साफ जल छिड़कना वास्तु शास्त्र में शुभ बताया गया है. इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर रहती है और घर में सुख-शांति का प्रवेश होता है. यह उपाय घर के वातावरण को पवित्र बनाता है.
तांबे के बर्तन का पानी क्यों है खास
खाली पेट तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से शरीर के दोष संतुलित होते हैं. यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और स्वास्थ्य के साथ-साथ भाग्य को भी सुदृढ़ बनाता है.

