Mokshada Ekadashi 2025: आज है मोक्षदा एकादशी, भद्रा के साए में रखा जाएगा ये व्रत

भद्रा काल में मोक्षदा एकादशी 2025
Mokshada Ekadashi 2025: आज मोक्षदा एकादशी का पवित्र व्रत रखा जा रहा है, जिसे मोक्ष और पापों से मुक्ति देने वाला दिन माना जाता है. हालांकि इस साल यह एकादशी भद्रा के साए में पड़ेगी, ऐसे में व्रत और पूजा के दौरान खास सावधानी रखने की सलाह दी जाती है.
Mokshada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत खास महत्व माना जाता है. साल में कुल 24 एकादशियां आती हैं—एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में. इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी, जिसे बेहद पवित्र और शुभ माना गया है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. इसलिए यह दिन केवल व्रत-पूजा भर नहीं, बल्कि मुक्ति और मोक्ष का मार्ग खोलने वाला माना जाता है. कहते हैं इस दिन किया गया दान-पुण्य कई गुना फल देता है और पापों से मुक्ति दिलाता है.
मोक्षदा एकादशी व्रत कब है?
इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 1 दिसंबर 2025, सोमवार के दिन रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 1 दिसंबर को शुरू होकर 2 दिसंबर दोपहर 3:57 बजे समाप्त होगी. इसी वजह से व्रतधारियों के लिए 1 दिसंबर को ही एकादशी व्रत करना शुभ माना गया है.
मोक्षदा एकादशी 2025 पारण का समय
व्रत का पारण अगले दिन यानी 2 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. पारण का शुभ समय सुबह 6:17 से 8:25 बजे तक है. इसी अवधि में व्रत खोलने से पूर्ण फल प्राप्त होता है.
ये भी देखें: आज मोक्षदा एकादशी पर जरूर सुनें ये व्रत कथा
इस बार भद्रा का साया भी रहेगा
इस वर्ष मोक्षदा एकादशी पर भद्रा का योग भी बन रहा है. पंचांग के मुताबिक, सुबह 8:20 बजे से शाम 7:01 बजे तक भद्रा का साया रहेगा. इस दौरान भद्रा धरती लोक पर ही वास करेगी. इसके साथ ही इस दिन पंचक भी लगेगा, इसलिए दिनभर बहुत से शुभ कामों में सावधानी रखना जरूरी होगा.
मोक्षदा एकादशी का व्रत श्रद्धा और नियम से करने पर मन की शुद्धि, पापों से मुक्ति और जीवन में शांति व सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




