Mangalwar Tips: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन श्रीहनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन विशेष रूप से उनकी पूजा-अर्चना और साधना करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है. मान्यता है कि मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ बजरंग बाण का पाठ करने से जीवन की परेशानियाँ दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है.
बजरंग बाण का महत्व
बजरंग बाण एक शक्तिशाली स्तोत्र है जिसमें हनुमान जी के अद्भुत बल, पराक्रम और दिव्य स्वरूप का वर्णन मिलता है. इसका नियमित पाठ व्यक्ति में आत्मविश्वास और साहस का संचार करता है. शत्रु भय, नकारात्मक ऊर्जा, बुरी नजर और मानसिक अशांति जैसी समस्याओं से ग्रसित लोगों के लिए यह बेहद प्रभावी माना गया है.
पाठ करने की विधि
- मंगलवार की सुबह स्नान कर स्वच्छ और लाल या केसरिया वस्त्र धारण करें.
- हनुमान जी की मूर्ति या चित्र के सामने दीपक जलाएं और लाल पुष्प अर्पित करें.
- श्रद्धा और पूर्ण एकाग्रता से बजरंग बाण का पाठ करें.
- पाठ के उपरांत हनुमान चालीसा तथा श्रीराम नाम का जाप करना अत्यंत शुभ होता है.
बजरंग बाण पाठ से होने वाले लाभ
- साहस और आत्मबल में वृद्धि – भय और असुरक्षा की भावना समाप्त होती है.
- शत्रु पर विजय – विरोधियों और षड्यंत्रों से मुक्ति मिलती है.
- नकारात्मक ऊर्जा का नाश – बुरी नजर, तंत्र-मंत्र और बाधाएँ दूर होती हैं.
- धन और सफलता – व्यापार और नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं.
- मानसिक शांति – चिंता और तनाव से मुक्ति मिलती है.
ध्यान रखने योग्य बातें
- बजरंग बाण का पाठ सदैव श्रद्धा और नियमपूर्वक करना चाहिए. इसे हल्के में न लें और न ही मनोरंजन का साधन बनाएं. सच्चे मन और आस्था के साथ किया गया पाठ शीघ्र ही फलदायी होता है.
- मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन की कठिनाइयां धीरे-धीरे समाप्त होकर सफलता और सुख का मार्ग प्रशस्त होता है.

