Magh Purnima 2021: फरवरी महीने में माघ या माघी पूर्णिमा है. अगर आप भी माघ पूर्णिमा की तिथि को लेकर असमंजस है तो आपको बता दें 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा होने जा रही है. पूर्णिमा के अवसर पर जल और वातावरण में पवित्र ऊर्जा का संचार होता है. माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों और सरोवरों में स्नान करने की परंपरा है. इस बार माघ पूर्णिमा पर शनि और गुरु का विशेष संयोग है. सूर्य और शुक्र भी संयोग भी बना रहे हैं. माघ पूर्णिमा पर स्नान से पुण्य और अमृत तत्व की प्राप्ति के योग हैं.
माघ पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि शुरू: 26 फरवरी की दोपहर 03:50
पूर्णिमा तिथि खत्म: 27 फरवरी दोपहर 01:45
माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान का महत्व
माघ पूर्णिमा पर कई तरह के रीति-रिवाजों की मान्यता है. पूर्णिमा पर प्रात: काल स्नान के पूर्व संकल्प लें. स्नान करें और आदिदेव सूर्य को अर्ध्य दें. साफ कपड़े धारण करें और पूजन के बाद दान दें. पूर्णिमा पर उपवास भी रख सकते हैं. माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद दान का पौराणिक महत्व भी है. दान करने से कमजोर ग्रहों की समस्या से निजात मिलती है. आपके जीवन में जारी कठिनाईयां भी खत्म हो जाती हैं.
कमजोर ग्रह से बचने के लिए दान
सूर्य: गुड़ और गेहूं
चंद्रमा: जल, मिसरी या दूध
मंगल: मसूर की दाल
बुध: हरी सब्जी और आंवला
बृहस्पति: केला, मक्का और चने की दाल
शुक्र: घी, मक्खन और सफेद तिल
शनि: काला तिल और सरसों तेल
राहु-केतु: अनाज, काला कंबल और जूता-चप्पल