Lucky Remedies: सनातन परंपरा में यह मान्यता है कि व्यक्ति का भाग्य उसके कर्म, आचरण और कुछ विशेष उपायों से बदल सकता है. कई बार मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलती, ऐसे में शास्त्रों में बताए गए कुछ सरल उपाय जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. ये उपाय न केवल ग्रह दोषों को शांत करते हैं, बल्कि सोए हुए भाग्य को भी जाग्रत करने में सहायक माने जाते हैं.
रोटी का उपाय: दरिद्रता दूर करने का मार्ग
धर्म ग्रंथों के अनुसार, रोजाना रात के भोजन के बाद घर में बनी आखिरी रोटी लें. इस रोटी पर सरसों का तेल लगाकर उस पर गुड़ रखें और किसी काले कुत्ते को खिला दें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और घर से नकारात्मक ऊर्जा व दरिद्रता दूर होती है. यह उपाय विशेष रूप से आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए लाभकारी बताया गया है.
जल और अक्षत से शिव कृपा पाने का उपाय
हर सोमवार को या प्रतिदिन स्नान के बाद एक मुट्ठी अक्षत (साबुत चावल) लें. इन अक्षतों को हाथ में लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें और फिर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. ऐसा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि इससे कुंडली के दोष शांत होते हैं और भाग्य में तेजी से सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं.
केसर का प्रयोग: गुरु को मजबूत करने का उपाय
स्नान के बाद थोड़ा सा केसर लें और उसे गंगाजल या साफ पानी में घोलकर अपनी नाभि पर लगाएं. इसके बाद भगवान का ध्यान करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस उपाय से गुरु ग्रह मजबूत होता है, जिससे निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और जीवन में शुभ समाचार मिलने लगते हैं. खासकर करियर और शिक्षा में यह उपाय अत्यंत लाभकारी माना जाता है.
ये भी देखें: नए साल की पहली गलती बन सकती है सालभर की परेशानी
नियम और श्रद्धा है सबसे जरूरी
इन उपायों को करते समय श्रद्धा, नियम और संयम का विशेष ध्यान रखें. माना जाता है कि सच्चे मन और नियमित अभ्यास से किए गए ये उपाय जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का मार्ग खोल देते हैं.

