ePaper

Kartik Purnima 2025: आज भगवान विष्णु को चढ़ाएं खीर का भोग, जानिए प्रसाद की आसान और शुभ रेसिपी

5 Nov, 2025 3:24 pm
विज्ञापन
kartik Purnima Kheer Recipe

kartik Purnima Kheer Recipe

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस पवित्र अवसर पर खीर कैसे बनाई जाती है और इसका धार्मिक महत्व क्या है.

विज्ञापन

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा का दिन धार्मिक और पवित्र माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. परंपरा के अनुसार, इस दिन प्रसाद के रूप में खीर बनाकर भगवान को अर्पित किया जाता है. माना जाता है कि खीर का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन में मिठास बनी रहती है. आइए जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा के लिए खास खीर की आसान रेसिपी.

खीर बनाने की सामग्री

चावल – ½ कप

दूध – 1 लीटर

चीनी – ½ कप (स्वाद अनुसार)

इलायची पाउडर – ½ चम्मच

सूखे मेवे – बादाम, काजू, किशमिश (कटे हुए)

घी – 1 छोटा चम्मच

केसर – कुछ धागे (ऑप्शनल)

खीर बनाने की विधि

चावल धोकर भिगोएं: सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर 20–25 मिनट के लिए पानी में भिगो दें.

दूध उबालें: एक गहरे बर्तन में दूध को धीमी आंच पर उबालें. जब दूध आधा रह जाए तो इसमें भीगे हुए चावल डाल दें.

धीमी आंच पर पकाएं: अब इसे लगातार चलाते हुए 20–25 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं ताकि चावल अच्छे से गल जाएं और दूध गाढ़ा हो जाए.

मिलाएं स्वाद: जब खीर तैयार होने लगे तो उसमें चीनी, इलायची पाउडर और सूखे मेवे डालें. अच्छी तरह मिलाएं और 5 मिनट और पकाएं.

तैयार प्रसाद: अब गैस बंद कर दें, ऊपर से केसर और घी डालें. आपकी स्वादिष्ट खीर तैयार है.

धार्मिक महत्व

कार्तिक पूर्णिमा पर बनी खीर को “देवों का प्रिय भोग” माना गया है. इसे तुलसी माता के पास, भगवान विष्णु या शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन खीर का भोग लगाने से पापों का नाश होता है और घर में लक्ष्मी का वास होता है.

खास टिप्स

  • खीर को चांदी के बर्तन या मिट्टी के पात्र में भोग लगाना शुभ माना जाता है.
  • खीर बनाने में किसी भी प्रकार का नमक या तली हुई चीज़ों का उपयोग न करें. पूजा के बाद परिवारजनों में प्रसाद के रूप में वितरित करें.

कार्तिक पूर्णिमा पर खीर क्यों बनाई जाती है?

क्योंकि यह भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रिय मानी जाती है. खीर का भोग लगाने से घर में समृद्धि और शांति आती है.

क्या चीनी की जगह गुड़ डाल सकते हैं?

गुड़ वाली खीर बनाना बहुत शुभ माना गया है। यह स्वास्थ्यवर्धक भी होती है.

खीर में कौन-कौन से मेवे डालना शुभ माना जाता है?

बादाम, काजू, किशमिश और इलायची डालना शुभ होता है. ये स्वाद और सुगंध दोनों बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें: Kartik Purnima 2025: महिमा कार्तिक पूर्णिमा की

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें