Happy Vivah Panchami 2025: मंगल भवन अमंगल हारी … आज विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर भेजें अपने मित्रों, रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश

विवाह पंचमी 2025 की शुभकामनाएं
Happy Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी 2025 एक पावन अवसर है, जो भगवान राम और माता सीता के आदर्श विवाह के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पूजा, अनुष्ठान और भव्य मेले आयोजित किए जाते हैं. अविवाहितों के लिए विवाह और विवाहितों के लिए सुख-शांति की प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ दिन है.
Happy Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का पावन विवाह संपन्न हुआ था. इस अवसर पर देशभर के मंदिरों में राम-सीता विवाह का आयोजन किया जाता है और भक्त धार्मिक अनुष्ठान, पूजा और भव्य मेले में शामिल होते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार विवाह पंचमी को आदर्श वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन की पूजा और अनुष्ठान अविवाहित कन्याओं के विवाह और विवाहित दंपतियों के दांपत्य जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाने के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं.
आज मनाई जा रही है विवाह पंचमी
वर्ष 2025 में विवाह पंचमी आज 25 नवंबर 2025, मंगलवार को मनाई जा रही है. इस दिन वसंत ऋतु का आगमन भी होता है और यह ज्ञान, विद्या और कला की देवी सरस्वती को समर्पित माना जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग अपनों को दिल से शुभकामनाएं भेजते हैं.
Happy Vivah Panchami 2025: भगवान राम और माता सीता आपके …
भगवान राम और माता सीता आपके जीवन के सभी विघ्न हर लें और आपके जीवन में खुशियों और सेहत की रौशनी दें।
आपको विवाह पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Happy Vivah Panchami 2025: जाने चित की चोरी…
“तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी… उसराम से क्या छिपावे, जिसके हाथ है सब की डोरी।” विवाह पंचमी 2025 की ढेरों शुभकामना
Happy Vivah Panchami 2025: मधुर सरस अरु अति मनभावन
“सीता राम चरित अति पावन, मधुर सरस अरु अति मनभावन… पुनि-पुनि कितनेहू सुने-सुनाये, हिय की प्यास बुझत न बुझाये।” विवाह पंचमी 2025 की बधाई
ये भी देखें: आज है विवाह पंचमी , जानें राम–सीता विवाह के इस पावन पर्व की पूजा-विधि और खास उपाय
Happy Vivah Panchami 2025: मंगल भवन अमंगल हारी …
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम जय जय राम।
आप सभी को मेरी और से विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
Happy Vivah Panchami 2025: अधूरा है ज्ञान गीता के बिना …
“अधूरा है ज्ञान गीता के बिना, अधूरे हैं राम-सीता के बिना। रहे न कोई गम, दुख आपको हर पल मिले अपनों का प्यार दोगुना।” विवाह पंचमी 2025 की शुभकामनाएं
Happy Vivah Panchami 2025: राम जी की ज्योति से नूर …
“राम जी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुकून मिलता है। जो भी जाता है राम जी के द्वार, उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है।” विवाह पंचमी 2025 की शुभकामनाएं
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




