13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Dhanteras 2025 Wishes: परिवार और दोस्तों को यहां से भेजें धनतेरस की हार्दिक बधाई

Happy Dhanteras 2025 Wishes, Quotes, Messages: धनतेरस का त्योहार खुशियों, समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा से आपका जीवन धन, स्वास्थ्य और सौभाग्य से भर जाए. आइए, अपने परिवार और दोस्तों को भेजें धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं और खुशियों की चमक फैलाएं.

Happy Dhanteras 2025 Wishes, Quotes, Messages: इस साल धनतेरस का पावन पर्व 18 अक्टूबर को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बाजारों में रौनक देखने लायक है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस के दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की विशेष पूजा की जाती है. यह दिन समृद्धि, सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. लोग इस शुभ अवसर पर ऐसे कई उपाय और पूजन विधियाँ अपनाते हैं, जो उनके जीवन में धन संबंधी बाधाओं को दूर करने और समृद्धि बढ़ाने में सहायक होते हैं. दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहार तब और खास बन जाते हैं जब इन्हें परिवार और अपनों के साथ मनाया जाए. लेकिन अगर आप इस बार घर से दूर हैं, तो चिंता न करें — हमने आपके लिए कुछ सुंदर और शुभ संदेश तैयार किए हैं जिन्हें आप अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Dhanteras 2025: मां लक्ष्मी और कुबेर जी का आशीर्वाद

ॐ श्रीं ह्रीम दरिद्र विनाशनि
मां लक्ष्मी और कुबेर जी की कृपा आप पर बनी रहे,
घर में धन, समृद्धि और खुशियां सदा बरसती रहें।
हैप्पी धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:खुशियों की सौगात लेकर आया धनतेरस

आ गया है धनतेरस का शुभ दिन,
खुशियां और बरकत लेकर हर घर में!
लक्ष्मी-गणेश विराजें सदा आपके द्वार,
सुख-समृद्धि रहे आपके संग बारंबार।
शुभ धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:हर ऊंचाई छूएं आप

आपके हर कदम पर सफलता मिले,
हर सपना आपका पूरा हो जाए,
मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में
सुख-शांति और खुशहाली छा जाए।
हैप्पी धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:रोशनी और समृद्धि का त्योहार

दीप जले तो रोशन हो आपका संसार,
पूरे हों आपके हर अरमान, हर विचार,
मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस हो आपका जीवन खुशियों से भरपूर।
शुभ धनतेरस 2025!

ये भी पढ़ें:  धनतेरस के दिन जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, सौभाग्य चलकर आएगा आपके घर

Happy Dhanteras 2025:कारोबार में उन्नति हो

आपका बिज़नेस दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की करे,
घर में शांति और प्यार का बसेरा रहे,
हर मुसीबत दूर हो, हर काम आसान हो —
यही है हमारी शुभकामना इस धनतेरस पर।
हैप्पी धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:लक्ष्मी जी का स्वागत हो

आपके घर के दरवाजे पर मां लक्ष्मी विराजें,
खुशियों और सफलता की सौगात लाएं,
आपके जीवन में अपार समृद्धि आए।
शुभ धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:मुस्कुराहट और बरकत

आपका व्यापार चमके,
घर में हंसी और प्यार झलके,
मां लक्ष्मी हमेशा आप पर मेहरबान रहें।
हैप्पी धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:जगमगाता त्योहार

चांद-सितारे चमकें आसमान में,
मां लक्ष्मी पधारें आपके द्वार में,
हर व्यापारी के भाग्य खिले,
हर घर में खुशियों के दीप जले।
शुभ धनवंतरी त्रयोदशी 2025!

Happy Dhanteras 2025:हर दिन नई तरक्की

हर दिन आपका कारोबार बढ़े,
घर में प्यार और अपनापन सदा रहे,
धन की बरसात हो आपकी जिंदगी में,
यही दुआ है इस धनतेरस के दिन।
हैप्पी धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:सोने की रथ, चांदी की पालकी

सोने का रथ, चांदी की पालकी,
मां लक्ष्मी आई आपके द्वार झांकी,
भर दे खुशियों से आपका संसार,
धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं बारंबार।
शुभ धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:खुशियों की रौनक

मां लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में
उमंग, उल्लास और रौनक बनी रहे,
हर दिन नया सवेरा खुशियों का लेकर आए।
हैप्पी धनतेरस 2025!

Happy Dhanteras 2025:जीवन रोशनी से भर जाए

दीप जले तो उजाला हर ओर हो,
आपके सपनों का हर दौर पूरा हो,
मां लक्ष्मी की कृपा सदा बरसे,
आपका जीवन खुशियों से भर जाए।
शुभ धनतेरस 2025!

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel