Hanuman Chalisa Paath: हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से इंसान का आत्मबल बढ़ता है. यह साधक को निडर, आत्मविश्वासी और सकारात्मक बनाता है. कई लोग किसी खास इच्छा या मनोकामना की पूर्ति के लिए निश्चित संख्या में हनुमान चालीसा पढ़ने का संकल्प लेते हैं, जैसे 7 बार, 21 बार, 100 बार, 121 बार या 1000 बार तक. माना जाता है कि जितनी बार पाठ किया जाता है, उतना ही विशेष फल प्राप्त होता है.
रोजाना पाठ के लाभ
अगर आप रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, तो आपका मन और मस्तिष्क शांत व मजबूत बनता है. इससे आत्मिक शक्ति बढ़ती है और जीवन में सकारात्मकता आती है.
7 बार पाठ का प्रभाव
अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ता है, तो उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. भय, तनाव और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. भूत-प्रेत या किसी भी बुरी शक्ति का असर नहीं होता.
100 या 108 बार पाठ से मनोकामना पूर्ति
जब कोई व्यक्ति संकल्प लेकर 100 या 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ता है, तो उसकी मनोकामना पूरी होती है. यह पाठ लगातार किया जाता है, जिससे व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और बजरंगबली की विशेष कृपा से इच्छाएं पूरी होती हैं.
300 बार पाठ से घर-परिवार में शांति
अगर कोई 300 बार हनुमान चालीसा पढ़ने का संकल्प लेता है, तो इससे घर के झगड़े खत्म होते हैं, भूत-प्रेत भाग जाते हैं और रुके हुए बड़े काम भी बनने लगते हैं.
1000 बार पाठ का चमत्कारिक फल
सबसे प्रभावशाली माना जाता है 1000 बार हनुमान चालीसा का पाठ. यह बहुत बड़ा संकल्प है, जिसे पूरा करने में करीब 3 से 4 दिन या 30 से 40 घंटे तक का समय लग सकता है. लेकिन इसका फल चमत्कारिक होता है. यह महासंकटों को टाल देता है, शत्रुओं का नाश करता है और जीवन के दुख, डर, चिंता व तनाव को मिटा देता है. हनुमानजी की कृपा तुरंत प्राप्त होती है और साधक के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
श्रद्धा से मिले परम सुख
जो भी व्यक्ति श्रद्धा, भक्ति और सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसे मानसिक शांति, आत्मविश्वास और परम सुख की प्राप्ति होती है.

