Hanuman Chalisa: हनुमान जी “बुद्धि, बल और विद्या” के देवता माने जाते हैं. रामचरितमानस तथा कई अन्य धार्मिक ग्रंथों में यह वर्णन मिलता है कि हनुमान जी का स्मरण मानसिक शक्ति बढ़ाता है. विद्वानों का मत है कि पढ़ाई शुरू करने से पहले हनुमान चालीसा की कुछ खास चौपाइयों का जाप करने से फोकस बढ़ता है और दिमाग तेज होता है.
कौन-सी चौपाई बढ़ाती है एकाग्रता?
“विद्यावान गुणी अति चातुर।
राम काज करिबे को आतुर॥”
यह चौपाई हनुमान जी के अद्भुत ज्ञान और चतुराई का वर्णन करती है. माना जाता है कि इसका जाप करने से मन पढ़ाई पर स्थिर होता है और एकाग्रता बढ़ती है.
कौन-सी चौपाई बढ़ाती है याददाश्त?
“बुद्धिहीन तनु जानिके
सुमिरौं पवन-कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
हरहु कलेश विकार॥”
यह चौपाई सबसे अधिक प्रभावशाली मानी जाती है. पंडितों का कहना है कि इसका जाप मानसिक तनाव कम करता है, नकारात्मकता हटाता है और याददाश्त को मजबूत बनाता है.
पढ़ाई से पहले जाप क्यों होता है असरदार?
दिमाग शांत होता है
तनाव और डर कम होता है
फोकस बढ़ता है
पढ़ा हुआ जल्दी याद रहता है
एग्ज़ाम टाइम में मानसिक स्थिरता मिलती है
कब और कैसे करें जाप?
पढ़ाई शुरू करने से पहले 3–5 मिनट
सुबह का समय सबसे अच्छा
शांत और साफ जगह
मन में या धीमी आवाज़ में
नीयत साफ रखें और बिना जल्दबाज़ी के पढ़ें
नियमित अभ्यास से लाभ ज्यादा तेज़ी से दिखाई देते हैं.

