21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gita Jayanti 2025: 30 नवंबर या 1 दिसंबर, कब है गीता जयंती? जानें इस दिन का महत्व

Gita Jayanti 2025: गीता जयंती वह पावन दिवस है जब भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र के रणक्षेत्र में अर्जुन को श्रीमद्भगवद्गीता का दिव्य उपदेश दिया था. हर वर्ष मार्गशीर्ष मास की शुक्ल एकादशी को यह पर्व मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस बार गीता जयंती 30 नवंबर को है या 1 दिसंबर को?

Gita Jayanti 2025: पंचांग विशेषज्ञों के अनुसार इस वर्ष गीता जयंती की तिथि को लेकर भ्रम इसलिए बढ़ा क्योंकि एकादशी तिथि रात में आरंभ हो रही है और शास्त्रों में उदया तिथि को ही मुख्य माना गया है, इसलिए गीता जयंती 1 दिसंबर को मनाना ही शास्त्रसम्मत माना गया है. इसी दिन भक्त श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता उपदेश का स्मरण करते हैं और पूरे देश में गीता पाठ, यज्ञ और विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की जाती है.

तिथि और मुहूर्त

पंचांगों के अनुसार

एकादशी तिथि शुरू: 30 नवंबर 2025, रात 09:29 बजे

एकादशी तिथि समाप्त: 1 दिसंबर 2025, शाम 07:01 बजे

हिंदू धर्म में उदया तिथि (सूर्योदय के समय जो तिथि हो) को मानने की परंपरा है. इसलिए 2025 में गीता जयंती सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी.

इस बार गीता जयंती पर विशेष योग

इस वर्ष गीता जयंती के दिन शिववास योग बन रहा है.

ज्योतिष मान्यता के अनुसार, शिववास योग में भगवान कृष्ण की पूजा, गीता पाठ और दान करने से मन को शांति मिलती है जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.

गीता जयंती क्यों मनाई जाती है?

श्रीमद्भगवद्गीता को धर्मग्रंथों में जीवन का सार कहा गया है. इस दिन मनाया जाता है धर्म और अधर्म का भेद, कर्म योग, भक्तियोग और ज्ञानयोग का संदेश.

कैसे मनाई जाती है गीता जयंती?

देशभर में इस दिन विष्णु और कृष्ण भगवान की पूजा, भागवत कथा, यज्ञ, हवन दान-पुण्य इन सबका विशेष महत्व होता है.

कई शहरों में गीता ज्ञान यात्रा, गीता प्रतियोगिता और वेदांत परिचर्चा भी आयोजित होती है.

भक्तों को क्या करना चाहिए?

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन गीता का एक अध्याय भी पढ़ना श्रेष्ठ

ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र जाप

पीले फूल, तुलसी दल, और गीता पुस्तक का दान

गाय, ब्राह्मण और जरूरतमंदों को अन्न दान, इन सबका शुभ फल बहुत अधिक बताया गया है.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel