16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश विसर्जन के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, पूरी होंगी मनोकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश की 10 दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान कुछ खास मंत्रों के उच्चारण से गणपति बप्पा की विशेष कृपा मिलती है और जीवन में सफलता और तरक्की आती है. इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि कौन से वे मंत्र हैं जिनका जाप कर आप भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 2025 मंत्र: गणेश चतुर्थी हर भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि में मनाया जाता है. इस साल 27 अगस्त 2025 को यह पर्व शुरू हुआ था. इस उत्सव के दौरान लोग नाचते-गाते हुए भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अपने घरों और पंडाल में स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना और आरती करते हैं. इस मौके पर आप भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास मंत्रों का उच्चारण कर सकते हैं. कहा जाता है कि इन मंत्रों के उच्चारण से गणपति की कृपा सदा घर पर बनी रहती है.

गणेश चतुर्थी पर करें इन खास मंत्रों का जाप:

‘ऊँ गं गणपंचाय नम’

 यह मंत्र बेहद सरल और शक्तिशाली है. बुधवार के दिन इस मंत्र का 108 बार जाप करने से काम में सफलता मिलती है और दिक्कतें दूर होती हैं.

‘ओम नमो भगवते गजननाय’

अगर कोई व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर मुख करके हरे रंग की गणेश प्रतिमा की स्थापना करके इस मंत्र का 11 दिन तक जाप किया जाए तो घर में सुख-शांति और धन की वृद्धि होती है.

 ‘सिद्ध लक्ष्मी मनोहरप्रियाय नमः / महालक्ष्मी प्रियतमाय नम’

 इन मंत्रों का जाप करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और दरिद्रता दूर होती है. यह मंत्र खासकर लक्ष्मी गणेश पूजा के बाद पढ़ा जाता है.

‘ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ’

यह मंत्र सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसका मतलब है कि विशाल शरीर वाले और करोड़ों सूर्यों के समान तेजस्वी भगवान गणेश मेरे सभी कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे करने में मदद करें.

‘ऊँ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा’

मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को बार-बार कोशिशों के बाद भी नौकरी मिलने में समस्या आ रही है या समाज में सम्मान नहीं मिल रहा, तो इस मंत्र का रोज 108 बार जाप करने से उन्हें लाभ मिलेगा.

‘ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति’

इसे गणेश गायत्री मंत्र भी कहा जाता है. बुधवार को इसका 108 बार जाप करने से भक्तों को जीवन में सफलता मिलती है और उनका भाग्य चमकता है. गणपति का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहता है.

‘ ऊँ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा’

इस मंत्र को गणेश-कुबेर मंत्र कहा जाता है. इसे रोजाना या बुधवार को 108 बार जपने से आर्थिक तंगी दूर होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. साथ ही जीवन में खुशहाली आती है.

यह भी पढ़े:Ganesh Visarjan 2025: गणेश विसर्जन में बरतें ये सावधानियां, तभी मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel