Dussehra 2026 Date: देशभर में दशहरे की धूम देखने को मिली, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर बारिश के कारण रावण दहन के कार्यक्रम में व्यवधान आया. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल नहीं हो पाए. वहीं, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी समारोह में उपस्थित नहीं हो सकीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रावण दहन में शामिल हुईं और इस अवसर को यादगार बनाया. 2 अक्तूबर 2025 को गुरुवार के दिन रावण दहन के साथ विजयादशमी का महापर्व संपन्न हुआ.
दशहरे का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
दशहरा हर साल की तरह इस बार भी अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के लिए विशेष रूप रखता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. अगले साल, यानी 2026 में दशहरा 20 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जाएगा.
विजयादशमी 2026 का मुहूर्त
- विजयदशमी 2026 का मुहूर्त (नई दिल्ली, भारत के लिए) इस प्रकार है:
- विजय मुहूर्त: 13:59:31 से 14:45:01 तक (अवधि: 45 मिनट)
- अपराह्न मुहूर्त: 13:14:02 से 15:30:30 तक
विजयादशमी का धार्मिक महत्व
विजयादशमी का महत्व दो दृष्टियों से देखा जाता है. एक ओर इसे भगवान श्री राम द्वारा रावण नामक राक्षस पर प्राप्त विजय के रूप में मनाया जाता है, वहीं दूसरी ओर इसे देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर नामक दानव पर विजय के प्रतीक के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. यही कारण है कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है.
दशहरा और दशैं के रूप
इस पर्व को दशहरा या दसरा के नाम से भी जाना जाता है. नेपाल में इसे दशैं के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पूरे देश में रावण दहन, शोभायात्रा, पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिन का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है.

