21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dussehra Starting Date 2025: इस साल कब है दशहरा? जाने रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Dussehra 2025: दशहरा अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. दशमी तिथि 1 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजकर 1 मिनट पर शुरू हो रही है और इसका समापन 2 अक्टूबर शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर होगा.

Dussehra 2025 Date, Dussehra Kab Hai: दशहरा यानी नवरात्रि का दसवां दिन, इसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. यह हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. इस दिन को बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 2 अक्टूबर (गुरुवार) 2025 को दशहरा पड़ रहा है. इसी दिन गांधी जयंती है.

दशमी तिथि, शुभ मुहूर्त(Dashmi Kab Hai, Subha Muhurat)

वैदिक पंचांग के मुताबिक, (Dussehra starting date 2025) दशमी तिथि 1 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजकर 1 मिनट पर शुरू हो रही है और इसका (Dussehra End date 2025) समापन 2 अक्टूबर शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर होगा. ऐसे में साल का दशहरा का त्योहार गुरुवार, 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा. परंपरा के अनुसार रावण दहन प्रदोष काल में होता है, जो सूर्यास्त के बाद आरंभ होता है. इस दिन सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 6 मिनट है, इसलिए इसके बाद रावण दहन किया जाएगा.

देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह मनाया जाता है दशहरा

देश के अलग-अलग हिस्सों में विजयादशमी को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.

पूर्वी भारत में दशहरे को दुर्गा पूजा और दुर्गा विसर्जन के रूप में मनाया जाता है.

वहीं उत्तर भारत में इस दिन रामलीला और रावण दहन का आयोजन किया जाता है.

इस दिन यहां रावण के पुतले को जलाकर उसका दहन किया जाता है.

दक्षिण भारत में आयुध पूजा व विधारंभ के रूप में इस दिन को मनाया जाता है.

यह भी पढ़े:   दशहरा के दिन करें ये 5 खास उपाय, घर में आएगी सकारात्मक ऊर्जा और बढ़ेगी संपन्नता

यह भी पढ़े: कब है दिवाली? जानें सही तारीख और लक्ष्मी पूजा का शुभ समय

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel