Diwali 2025 Remedies: हर साल पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. दिवाली के समय बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक धन की देवी माता लक्ष्मी की आराधना करते हैं और दीपक जलाकर तथा पटाखे फोड़कर इस दिन का जश्न मनाते हैं. यह त्योहार पांच दिनों तक मनाया जाता है. त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है. इसके बाद छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज आता है. भाई दूज इस महापर्व का अंतिम दिन होता है. इस दौरान कई भक्त दिवाली शुरू होने से पहले ही माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ कुछ विशेष उपाय करते हैं, ताकि उन पर माता महालक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहे और उन्हें पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त हो.
दिवाली से पहले करें ये उपाय
- हिंदू धर्म में शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आराधना करने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन जो भी श्रद्धालु माता की पूजा-अर्चना करता है, माता उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इसलिए दिवाली से पहले आने वाले शुक्रवार के दिन व्रत रखना चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.
- इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. साथ ही सफेद रंग के पकवानों का भोग लगाना भी उत्तम माना गया है. मान्यता है कि इससे आर्थिक संकट दूर होते हैं और जीवन में समृद्धि आती है.
- दिवाली का त्योहार शुरू होने से पहले घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर, दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर पूरे घर में उसका छिड़काव करना चाहिए. कहा जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- हाथों में स्फटिक माला लेकर माता महालक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. माना जाता है कि इससे माता प्रसन्न होती हैं और भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
कब से शुरू हो रहा है दिवाली का पावन पर्व?
इस पर्व की शुरुआत 18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस के साथ होगी. इसके बाद 19 अक्टूबर 2025 को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. 20 अक्टूबर 2025 को बड़ी दिवाली होगी. इसके अगले दिन यानी 21 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा होगी और 22 अक्टूबर 2025 को भाई दूज मनाया जाएगा. यानी दिवाली के पर्व का अंतिम दिन 22 अक्टूबर होगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़े: Diwali 2025: कब हैं धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली और भाई दूज, जानें सही डेट्स

