Dhanteras Shubh Muhurat For Shopping, Rashifal: कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन्वंतरि जयंती है. इस दिन धन त्रयोदशी और धनतेरस मनाया जाता है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान आज ही के दिन धन्वंतरि देव अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे. इनका पूजन करने से आरोग्यता की प्राप्ति होती है. इस दिन धातु की वस्तुओं की खरीदारी सुख-संपन्नता का कारक माना जाता है. आज यानी 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 05:59 मिनट तक धनतेरस मनाई जाएगी. धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त केवल 30 मिनट ही है. ऐसे में आपको 05:28 से शाम के 05:59 बजे तक पूजा कर लेनी होगी.
आचार्य एके मिश्र बताते हैं कि इस वर्ष त्रयोदशी तिथि का शुभारंभ गुरुवार, 12 नवंबर की रात्रि 9:30 बजे से हो रहा है. जो शुक्रवार 13 नवंबर की संध्या करीब 6:00 बजे तक रहेगी. इसलिए 12 नवंबर की रात्रि 9:30 बजे के बाद से धनतेरस को लेकर खरीदारी की जा सकती है.
12 नवंबर को खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रात्रि 11:30 से 1:07 बजे और रात्रि 2:45 से अगले दिन सुबह 5:57 तक है. वास्तव में धनतेरस में उदयाकालीन तिथि लेना श्रेयस्कर माना जाता है, जो कि शुक्रवार,13 नवंबर को है. 13 नवंबर को खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:59 से 10:06 बजे, 11:08 से 12:51 बजे और दिवा 3:38 से संध्या 5:00 बजे तक है.
धनतेरस के शुभ मुहूर्त
12 नवंबर
रात्रि 11:30 से 1:07 बजे तक
13 नवंबर
सुबह 5:59 से 10:06 बजे,
11:08 से 12:51 बजे
दिवा 3:38 से संध्या 5:00 बजे तक
राशि के अनुसार करें धनतेरस की खरीदारी
मेष: सोना-चांदी की वस्तु, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, जमीन-जायदाद. वाहन की खरीदारी से बचें
वृषभ : चांदी, हीरा, जमीन-जायदाद, फिक्स डिपॉजिट, वाहन आदि
मिथुन : जमीन-जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, सोना व चांदी
कर्क: सोना-चांदी की वस्तु या आभूषण, शेयर मार्केट में निवेश, जमीन-जायदाद
सिंह : सोना, तांबा, फिक्स डिपाजिट, शेयर बाजार आदि में निवेश, लकड़ी के फर्नीचर
कन्या : सोना व चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, जमीन-जायदाद
तुला : चांदी, फिक्स डिपाजिट. शेयर बाजार से दूर रहें, वाहन की खरीदारी से बचें
वृश्चिक : सोना- चांदी, जमीन-जायदाद, किसी भी प्रकार का निवेश
धनु : सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, शेयर बाजार, जमीन-जायदाद
मकर : चांदी, जमीन-जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, स्टील के फर्नीचर
कुंभ: सोना, फिक्स डिपाजिट. चांदी, वाहन की खरीदारी से बचें
मीन : हर प्रकार की खरीदारी एवं निवेश श्रेयस्कर रहेगा
Posted By: Sumit Kumar Verma