Dhanteras 2020, Dhanteras Kharidari Ka Shubh Muhurat, According to zodiac sign, Rashifal: इस बार धनतेरस पर दो दिन खरीदारी होगी. शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की रात्रि यानी आज रात से 13 नवंबर की संध्या काल तक रहेगा. कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनायी जाने वाली धन्वंतरी जयंती अर्थात धनतेरस 2020 पर धातु की वस्तु की खरीदारी करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे धन-वैभव, सुख-समृद्धि का वास होता है. आइये जानते हैं इस मामले के जानकार और ज्योतिषाचार्य ए के मिश्रा से कि किन राशि वालों को क्या खरीदारी करनी चाहिए..
दरअसल, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और धर्म मामलों के जानकार पंडित ए के मिश्रा की मानें तो सभी व्यक्तियों को अपने राशि के अनुसार खरीदारी करनी चाहिए. मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए राशि के अनुसार खरीदारी करना बेहद शुभ होता है.
तो आइये जानते हैं इस धनतेरस राशि के मुताबिक क्या करें खरीदारी
मेष: सोना-चांदी की वस्तु, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, जमीन-जायदाद. वाहन की खरीदारी से बचें
वृषभ : चांदी, हीरा, जमीन-जायदाद, फिक्स डिपॉजिट, वाहन आदि
मिथुन : जमीन-जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, सोना व चांदी
कर्क: सोना-चांदी की वस्तु या आभूषण, शेयर मार्केट में निवेश, जमीन-जायदाद
सिंह : सोना, तांबा, फिक्स डिपाजिट, शेयर बाजार आदि में निवेश, लकड़ी के फर्नीचर
कन्या : सोना व चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, जमीन-जायदाद
तुला : चांदी, फिक्स डिपाजिट. शेयर बाजार से दूर रहें, वाहन की खरीदारी से बचें
वृश्चिक : सोना- चांदी, जमीन-जायदाद, किसी भी प्रकार का निवेश
धनु : सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, शेयर बाजार, जमीन-जायदाद
मकर : चांदी, जमीन-जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, स्टील के फर्नीचर
कुंभ: सोना, फिक्स डिपाजिट. चांदी, वाहन की खरीदारी से बचें
मीन : हर प्रकार की खरीदारी एवं निवेश श्रेयस्कर रहेगा
Posted By: Sumit Kumar Verma