21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी गायक भरत शर्मा का भक्ति वीडियो सा‍ॅन्ग मचा रहा धूम, व्यूज 1 कराेड़ के पार…

भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास Bharat sharma का एक भक्ति वीडियो सा‍ॅन्ग काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसका नाम "धोवत धोवत तोहरी मंदिरवा" Dhowat Dhowat Tohri Mandirwa है. यह भक्ति वीडियो गीत "सातो रे बहिनिया" एलबम का एक गीत है और इसे T सीरीज ने अपना लेबल दिया है.इसके बोल को अशोक शिवपुरी व भरत शर्मा ने लिखा है वहीं भरत शर्मा ने ही इसे गाया भी है.यूट्यूब youtube पर टी- सीरीज के द्वारा अपलोड किए इस भक्ति वीडियो सॉन्ग को 1 करोड़ से अधिक बार youtube views देखा जा चुका है.

Chaitra Navratra 2020 चैत्र नवरात्र शुरू होने वाला है और माता की गीतों से वातावरण फिर इस साल भी हर साल की तरह भक्तिमय होने लगा है.जहां हर साल की तरह इस बार भी अनेको भक्ति गाने वीडियो माता की गीत के साथ आ रहे हैं वहीं हिंदी गानों के बीच भोजपुरी गानों bhojpuri bhakti song की भी धूम मची हुई है.भोजपुरी के सुपरहिट कलाकार पवन सिंह अक्षरा सिंह खेसारी लाल यादव जैसों के भक्ति गानों ने जहां एक तरफ धूम मचाई हुई है वहीं फेमस भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास Bharat sharma के भी भक्ति गीतों को काफी सुना जा रहा है.

भरत शर्मा Bharat sharma के भोजपुरी निर्गुण को काफी अधिक सुना जाता है.उनकी पहचान भी निर्गुण से ही हुई लेकिन उसके अलावा भी कई तरह के गीतों को वो गाते रहे हैं और उनके गीतों को काफी पसंद भी किया जाता रहा है.अनेकों राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके भरत शर्मा के कुछ पुराने भक्ति गीतों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और हर साल नवरात्र में उन गानों की गूंज कानों तक हर जगह पहुंचती है.उसी क्रम में उनका एक भक्ति गीत काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसका नाम “धोवत धोवत तोहरी मंदिरवा” Dhowat Dhowat Tohri Mandirwa है .

यह भक्ति वीडियो गीत “सातो रे बहिनिया” एलबम का एक गीत है और इसे T सीरीज ने अपना लेबल दिया है.इसके बोल को अशोक शिवपुरी व भरत शर्मा ने लिखा है वहीं भरत शर्मा ने ही इसे गाया भी है.

यूट्यूब पर टी- सीरीज के द्वारा अपलोड किए इस भक्ति वीडियो सॉन्ग को 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel