23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी के अवसर पर करें गणेश जी की आरती का पाठ

Ganesh Ji Ki Aarti on Vinayak Chaturthi 2024: आज 05 नवंबर 2024 को विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. गणेश जी को विघ्नहर्ता के रूप में सम्मानित किया जाता है, जो अपने भक्तों की सभी बाधाओं को समाप्त कर सुख, शांति और ज्ञान का वरदान देते हैं. विनायक चतुर्थी को नई शुरुआत के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी की पूजा किस प्रकार की जानी चाहिए और गणपति को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.

Ganesh Ji Ki Aarti on Vinayak Chaturthi 2024: पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास में विनायक चतुर्थी का उत्सव आज 05 नवंबर 2024 को मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने से भक्त की इच्छाएँ शीघ्र पूरी होती हैं. इस दिन भगवान गणेश की आरती करने से पूजा का फल प्राप्त होता है और सभी बाधाएं समाप्त होती हैं. आइए, भगवान गणेश जी की आरती का पाठ करते हैं.

Vinayak Chaturthi 2024: आज मनाई जा रही है विनायक चतुर्थी, इस मंत्र से करें गणपति को प्रसन्न 

॥श्री गणेश जी की आरती॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती (माता पार्वती के मंत्र), पिता महादेवा ॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें