Advertisement
फरवरी में 1000 से अधिक जोड़े लेंगे सात फेरे
धर्मशाला व मंदिरों में बुकिंग जोरों पर, बैंड व लग्जरी गाड़ियों की बुकिंग फुल भागलपुर : इस वर्ष फरवरी माह में लगन की धूम है. केवल भागलपुर शहर में एक हजार से अधिक जोड़ों के सात फेरे लेने की संभावना है. केवल बूढ़ानाथ मंदिर में सौ से अधिक शादियां होगी, जबकि शहर के भूतनाथ, मनस […]
धर्मशाला व मंदिरों में बुकिंग जोरों पर, बैंड व लग्जरी गाड़ियों की बुकिंग फुल
भागलपुर : इस वर्ष फरवरी माह में लगन की धूम है. केवल भागलपुर शहर में एक हजार से अधिक जोड़ों के सात फेरे लेने की संभावना है. केवल बूढ़ानाथ मंदिर में सौ से अधिक शादियां होगी, जबकि शहर के भूतनाथ, मनस कामना नाथ आदि मंदिरों में शहनाई की गूंज सुनाई देती है. धर्मशाला से लेकर मंदिरों में शादी को लेकर बुकिंग जारी है. बैंड वाले व लग्जरी गाड़ियों की बुकिंग फुल है.
फरवरी में 3,4, 5, 8, 10, 15, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27 तिथि में बूढ़ानाथ मंदिर में शादी के लिए बुकिंग कराये गये हैं. इन 13 दिनों में अब तक 20 लोगों ने रूम बुक कराये हैं व 60 शादियों के लिए बातचीत हुई. बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह बताते हैं कि इस माह में सौ से अधिक जोड़े के सात फेरे लेने की संभावना है. सिंह ट्रैवल के संचालक संजीव सिंह बताते हैं कि फरवरी में काफी लगन है.
लग्जरी गाड़ी की बुकिंग कराने को लेकर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई. कुछेक तिथि में ही उनकी गाड़ियां खाली है. देवी बाबू धर्मशाला के प्रबंध न्यासी शंकर लाल जैन ने बताया 13 लगन की बुकिंग हो चुकी है. झन्नन बैंड के संचालक पप्पू बताते हैं पूरे माह की लगभग बुकिंग फुल है, जबकि मेरे पास चार-चार बैंड की अलग-अलग टीम है. कई ग्राहकों को लौटना पड़ रहा है. अब तक छह शादियों में अपनी सेवा दे चुके हैं, जबकि 30 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. पूरे शहर में 20 से अधिक बैंड वाले हैं. इसके अलावा अन्य म्यूजिक सिस्टम डीजे, आर्केस्ट्रा, भांगड़ा आदि हैं.
इस माह लगन की धूम
मिथिला पंचांग
फरवरी : 6,8,9, 11,15,16,20, 25,26,27
मार्च : 4,6,11,12, 13
काशी पंचांग
फरवरी : 4, 5, 7, 8, 10, 11, 12, 14,15, 16,17, 20,21,22, 25, 26, 27
मार्च : 4,5,7,8,9,10, 11, 12, 13, 14
फूड प्लाजा तैयार, उदघाटन का इंतजार
31 जनवरी फेल, अब 28 की बारी
टास्क फोर्स करेगा कैं पस में निगरानी
क्या आपने भरा परीक्षा का फॉर्म?
विभागीय लापरवाही, अभ्यर्थी परेशान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement