27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर दे वीणा वादिनी वर दे..,मां सरस्वती की पूजा आज

शुभ मुहूर्त सुबह 10.19 से दोपहर 2.23 मिनट तक पटना : सरस्वती पूजा शनिवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. माघ शुक्ल पंचमी तिथि को मां सरस्वती की पूजा होती है. तिथि 24 जनवरी को सुबह 10.18 के बाद से शुरू हो रही है जो अगले दिन प्रात 6.19 मिनट तक रहेगी. हालांकि दूसरे दिन भी […]

शुभ मुहूर्त सुबह 10.19 से दोपहर 2.23 मिनट तक
पटना : सरस्वती पूजा शनिवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. माघ शुक्ल पंचमी तिथि को मां सरस्वती की पूजा होती है. तिथि 24 जनवरी को सुबह 10.18 के बाद से शुरू हो रही है जो अगले दिन प्रात 6.19 मिनट तक रहेगी.
हालांकि दूसरे दिन भी पंचमी तिथि रहेगी. कुछ पंचांग के अनुसार सरस्वती पूजा 24 और 25 को भी मनायी जायेगी. हालांकि शास्त्रनुसार चतुर्थी विधा पंचमी होने से शनिवार को पंचमी तिथि मान्य है.
पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार शनिवार को 10.18 मिनट से पंचमी तिथि शुरू हो रही है जो अगले दिन सुबह 6.19 मिनट तक रहेगी. वहीं उस दिन सूर्योदय 6.38 मिनट से हो रहा है. शास्त्रनुसार सूर्योदय के पूर्व की तिथि मान्य नहीं होती. इससे पंचमी तिथि शनिवार को ही मान्य होगी. शनिवार को दिन में 10.19 मिनट से दोपहर 2.23 तक शुभ मुहूर्त है. इस समय वृष लग्न में पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है.
ऐसे करें पूजा : पुष्प,धूप,दीप व प्रसाद से मां सरस्वती की पूजा करें. इस दिन पीला वस्त्र व पीला रंग से देवी प्रसन्न होती हैं. इस दिन विद्या शुरू करना उत्तम माना गया है. पहली बार छोटे बच्चे का नामकरण कराया जाता है. पूजा को लेकर सड़कों पर चहल पहल रही. जगह-जगह गाजर व बेर की खरीदारी करते लोग दिखे. साथ ही सड़कों पर मूर्तियां ले जाते लोगों का तांता देर रात तक रहा.
125 लाइसेंसी क्लबों में होगी सरस्वती पूजा : शहर के 125 लाइसेंसी पूजा क्लबों में मां सरस्वती की आराधना होगी. पूजा पर प्रशासनिक नजर रहेगी. सभी कॉलेज,स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर पूजा की गतिविधियों पर नजर रहेगी. उपद्रव फैलाने वाले 293 लोगों को नोटिस भेजा गया है.
मां की अच्छी सी मूर्ति दे दो भैया
भैया यह छोटी मूर्ति कितनी की है. अच्छी से मां की कोई मूर्ति दो. घने बालवाली कितने की है. इसे दे दो. शुक्रवार को कुछ इसी तरह से मां सरस्वती की छोटी-बड़ी सभी मूर्तियों की मांग रही. सुबह से ही बाजार में चहल-पहल रही. जगह-जगह सड़क के किनारे पूजन सामान समेत मां सरस्वती की मूर्तियों की खरीदारी होती रही. प्रतिमा की कीमत 40 रुपये से पांच हजार तक रही.
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री मांझी ने वसंत पंचमी पर प्रदेश व देश के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि लोग उत्साह व श्रद्धा के साथ वसंत के आगमन पर वसंत पंचमी व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं. आज ज्ञान की दुनिया है. राज्य सरकार ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश फैल रहा है. सीएम ने लोगों का आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द के साथ वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा मनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें