नवरात्र के नौ दिनों को पूरे साल में सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. ज्योतिषशास्त्र में इस दौरान किये जानेवाले कई ऐसे आसान उपाय बताये गये हैं, जो दुख-परेशानी दूर करते हैं तथा शुभ फल देते हैं. धनलाभ के लिए अष्टमी या नवमी तिथि को साफ स्थान पर उत्तर की दिशा में मुंह करके बैठें. अपने सामने लाल चावलों की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें.
श्रीयंत्र के सामने तेल के नौ दीपक जलाकर उपासना करें. पूजा के बाद श्रीयंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित कर दें और अन्य सामग्री को बहते हुए जल में छोड़ दें. जल्द धनलाभ होगा. आप बेरोजगार हैं या नौकरी बदलना चाहते हैं, तो अष्टमी के दिन शुद्ध कपड़े पर बैठकर उपासना करें. ‘ऊं हृीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा’ मंत्र का जप 21 या 31 बार करें.
रोजगार प्राप्ति में मदद मिलेगी. इसके अलावा नौ दिन दुर्गा सप्तशती का एक या अधिक बार पाठ करें. मां भगवती की लौंग और कपूर से आरती करें. आपकी परेशानियां कम होंगी. जीवन में खुशहाली आयेगी.
