16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yearly Horoscope 2026: गुरु और मंगल का ये असर होगा नए साल में, जानें सभी राशियों का राशिफल

Yearly Horoscope 2026: साल 2026 आपके लिए विशेष अवसर और चुनौतियां लेकर आ रहा है. पंचांग के अनुसार गुरु इस वर्ष के राजा और मंगल मंत्री होंगे. गुरु का प्रभाव भाग्य, धन और शिक्षा में लाभ देगा, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और प्रयासों को बढ़ाएगा. जानिए हर राशि के लिए नए साल का राशिफल और शुभ योग.

Yearly Horoscope 2026: साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ और परिवर्तनकारी माना जा रहा है. पंचांग गणना के अनुसार इस वर्ष गुरु (बृहस्पति) वर्ष के राजा होंगे और मंगल वर्ष के मंत्री. ऐसे संयोग में भाग्य, शिक्षा, धन, पराक्रम और प्रयासों में तेजी आती है. गुरु का आशीर्वाद जीवन में विस्तार, समृद्धि और स्थिरता लाता है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा जीतने की क्षमता प्रदान करता है. इन ग्रहों की संयुक्त दृष्टि सभी 12 राशियों पर विशेष प्रभाव डालेगी. आइए जानें, 2026 आपके लिए कौन-से शुभ योग लेकर आ रहा है—

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए 2026 ऊर्जा, उत्साह और नए अवसरों से भरपूर रहेगा. गुरु के राजा होने से भाग्य मजबूत होगा, जबकि मंगल आपके साहस और कार्यक्षमता को बढ़ाएगा. करियर में महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिल सकती हैं. नए प्रोजेक्ट या नौकरी के प्रस्ताव भी मिलेंगे. मेहनत अधिक रहेगी, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष आर्थिक मजबूती का संकेत दे रहा है. गुरु का शुभ प्रभाव धन और भाग्य को बल देगा. निवेश, जायदाद, भूमि या वाहन से लाभ प्राप्त हो सकता है. मंगल आपकी कार्यक्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाएगा. परिवार में सौहार्द रहेगा और करियर में स्थिर प्रगति होगी. यह वर्ष दीर्घकालिक योजनाओं के लिए उपयुक्त रहेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए 2026 करियर ग्रोथ का वर्ष है. नौकरी में प्रमोशन, स्थानांतरण या वेतन वृद्धि के योग बनेंगे. व्यापारियों के लिए नए सौदे और विस्तार के अवसर रहेंगे. गुरु और मंगल का संयुक्त प्रभाव नेतृत्व क्षमता को बढ़ाएगा. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नए संपर्क जीवन में लाभ लेकर आएंगे.

कर्क राशि

यह साल कर्क राशि वालों के लिए परिवार और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देने वाला होगा. गुरु का प्रभाव घरेलू जीवन को सुखमय बनाएगा और धन लाभ करवाएगा. मंगल आपकी ऊर्जा को बढ़ाएगा जिससे करियर में तेज प्रगति होगी. छात्रों के लिए यह वर्ष विशेष फलदायी है. स्वास्थ्य में सुधार रहेगा, बस मानसिक तनाव से बचें.

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए यह वर्ष प्रतिष्ठा और नेतृत्व में वृद्धि का प्रतीक है. कार्यस्थल पर सम्मान मिलेगा और व्यापार में तेजी आएगी. ग्रहों का प्रभाव अचानक धन लाभ का योग भी बना रहा है. सामाजिक जीवन में लोगों का सहयोग मिलेगा. निजी जीवन और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाकर चलें, तभी सफलता स्थिर बनी रहेगी.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए 2026 में धन और भाग्य दोनों का साथ मिलेगा. गुरु निवेश व संपत्ति से लाभ दिलाएंगे, जबकि मंगल ऊर्जा और सक्रियता बढ़ाएगा. व्यापार, नौकरी और घरेलू जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

ये भी पढ़ें: किन राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा नया साल? जानें ज्योतिषाचार्य से शनि–राहु का प्रभाव

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष आर्थिक लाभ और संपत्ति संबंधी फैसलों के लिए शुभ है. पुरानी कानूनी अड़चनें दूर होंगी और कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. वाहन या भूमि खरीदने के योग बनेंगे. परिवार में तालमेल और समृद्धि का माहौल रहेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को गुरु और मंगल का प्रभाव साहस और नए अवसर प्रदान करेगा. व्यापारियों के लिए विस्तार और जोखिम लेने के अवसर बनेंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा और व्यक्तिगत जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. बस स्वास्थ्य और ऊर्जा का ध्यान रखें.

धनु राशि

धनु राशि के लिए 2026 सौभाग्य और सफलता का वर्ष है. लंबी दूरी की यात्रा या विदेश से लाभ मिलने के योग हैं. शिक्षा, नौकरी और करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे. धन लाभ और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यह वर्ष आपके लिए विस्तार और प्रगति लेकर आएगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह साल करियर और आर्थिक मजबूती का संकेत दे रहा है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन तथा वेतन वृद्धि मिल सकती है. व्यापार में नई दिशाएं खुलेंगी. परिवार में सम्मान बढ़ेगा और स्थिरता आएगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष योजनाओं, प्रयासों और साहस में वृद्धि का संकेत देता है. नई जिम्मेदारियां मिलेंगी और धन लाभ के अवसर बनेंगे. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए 2026 वित्तीय सुधार, भाग्य विस्तार और करियर ग्रोथ लेकर आएगा. संपत्ति, निवेश और नौकरी से लाभ होगा. व्यापार में नए अवसर मिलेंगे और पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहेगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel