16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृषभ राशिफल 11 जनवरी 2026: वृषभ राशि वाले बरतें सावधानी, लापरवाही से हो सकता है धन हानि

Vrishabh Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन क्या संकेत दे रहा है. क्या आज भाग्य आपके पक्ष में रहेगा. क्या रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी? पढ़ें आज का वृषभ राशिफल.

Vrishabh Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: आज 11 जनवरी 2026, दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज 11 जनवरी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक कन्या राशि में रहेंगे उसके बाद तुला राशि मे संचार कर रहे हैं. राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन रविवार….

Vrishabh Aaj Ka Rashifal वृषभ आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए लाभ और चेतावनी दोनों साथ लेकर आया है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके षष्ठ भाव (नौकरी, प्रतिस्पर्धा, ऋण और स्वास्थ्य) में संचार कर रहा है. जिससे कामकाज में व्यस्तता बढ़ेगी और जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आएँगी. आज अवसर आपके पास होंगे, लेकिन लापरवाही या आलस्य भारी नुकसान का कारण बन सकता है. दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी, पर दोपहर के बाद फैसले महत्वपूर्ण हो जाएँगे.

करियर / बिजनेस: नौकरीपेशा जातकों के लिए आज कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज रहेगी. कोई सहकर्मी आपके काम से आगे निकलने की कोशिश कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें. मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन केवल तब जब आप हर काम पर खुद नजर रखें. व्यापारियों के लिए आज पैसा आने के योग हैं. पुराना बकाया, क्लाइंट या कोई डील लाभ दे सकती है. हालांकि, कागज़ी काम या टैक्स से जुड़ी चूक नुकसान करा सकती है.

रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर परिवार में आज आपकी व्यस्तता अपनों को खल सकती है. किसी अपने को लग सकता है कि आप उनकी बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं. यदि समय रहते संवाद नहीं किया, तो छोटी बात बड़ा रूप ले सकती है. संतुलन बनाए रखना जरूरी है.

लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज पैसों या जीम्मेदारियों को लेकर तनाव बन सकता है. पार्टनर को समय या भावनात्मक सहयोग न देना रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. अविवाहित जातकों के लिए आज कोई आकर्षण तो होगा, लेकिन भरोसे की कमी मन में सवाल खड़े कर सकती है.

स्वास्थ्य: सेहत पर आज विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गला, पेट, शुगर या थकान से जुड़ी समस्या उभर सकती है. काम के दबाव में भोजन और आराम को नजरअंदाज करना नुकसानदेह रहेगा. समय पर भोजन और पर्याप्त नींद जरूरी है.

आज की सावधानी: काम को टालने की आदत आज नुकसान दे सकती है. धन और दस्तावेज़ से जुड़े मामलों में पूरी सावधानी रखें. रिश्तों में अनदेखी न करें.

पंचांग अनुसार आज का उपाय: रविवार के दिन सूर्यदेव को जल अर्पित करें और तांबे के पात्र का प्रयोग करें. मंत्र जप करें: “ॐ घृणि सूर्याय नमः” (11 बार). गुड़ या गेहूँ का दान करें. इससे कार्यक्षेत्र में स्थिरता, धन आगमन और मानसिक संतुलन मिलेगा.

शुभ रंग: क्रीम और हल्का हरा
शुभ अंक: 2 और 6

चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

Also Read:- Aaj Ka Panchang 11 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और ग्रहों की स्थिति

Ranjan Kumar
Ranjan Kumar
दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म, दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स. वर्तमान में प्रभात खबर में धर्म और राशिफल बीट पर काम कर रहे हैं, जहां गंभीर विषयों को सरल और प्रभावी शैली में पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. राजनीति, सिनेमा और हेल्थ विषयों पर पैनी पकड़. गहरी रिसर्च आधारित लेखन सीखने का प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel