Utpanna Ekadashi 2025: मान्यता है कि हर राशि की ऊर्जा अलग होती है, इसलिए प्रत्येक राशि के जातकों को अपना दान उसी के अनुसार चुनना चाहिए. सही वस्तु का दान न केवल भगवान विष्णु की कृपा दिलाता है बल्कि जीवन में रुके हुए कार्य भी तेजी से पूरे होने लगते हैं. धन, स्वास्थ्य, करियर और पारिवारिक सुख—सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं.
मेष राशि (Aries)
आज मेष जातक लाल कपड़ा, गुड़ या लाल तिल दान करें. इससे कार्यों में सफलता और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए दूध, दही, सफेद वस्त्र या चावल का दान शुभ रहता है. इससे मानसिक शांति और घर में सौहार्द बढ़ता है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन जातक हरी दाल, हरी वस्तुएं या किताबें दान कर सकते हैं. यह ज्ञान, विवेक और संवाद कौशल को मजबूत करता है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लोगों को चावल, दही, सफेद मिठाई या मोती का दान करना चाहिए. इससे परिवार में खुशहाली बढ़ती है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले घी, गुड़ या पीले कपड़े का दान करें. इससे प्रतिष्ठा, करियर और आत्मबल में बढ़ोतरी होती है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या जातकों के लिए हरी दाल, फल या शिक्षा-संबंधी वस्तुओं का दान शुभ है. इससे बाधाएं दूर होती हैं.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालों को इत्र, धूपबत्ती या सफेद मिठाई दान करने से लाभ मिलता है. इससे सौभाग्य और आकर्षण बढ़ता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक जातक लाल फल, तिल या कंबल दान कर सकते हैं. यह नकारात्मक प्रभावों को कम करता है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों के लिए हल्दी, पीला चना, गुड़ या धार्मिक पुस्तक का दान श्रेष्ठ है. इससे धन वृद्धि के योग बनते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर जातक काली दाल, काले तिल, काला कपड़ा या कंबल दान करें. इससे जीवन में स्थिरता और मजबूती आती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले नीला कपड़ा, दाल, तेल या पानी की बोतलें दान कर सकते हैं. इससे अच्छे अवसर और सकारात्मकता मिलती है.
मीन राशि (Pisces)
मीन जातकों को पीली मिठाई, केले या पूजा-सामग्री दान करने से मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है.
उत्पन्ना एकादशी दान के लाभ
उत्पन्ना एकादशी के बारे में मान्यता है कि इस दिन किया गया दान केवल धार्मिक पुण्य ही नहीं देता, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक सोच भी बढ़ाता है. ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि आज के दिन दान करने से मन की बेचैनी कम होती है और जीवन में स्थिरता आती है. छोटी-सी मदद भी बड़े फल का कारण बन सकती है, इसलिए लोग अपनी क्षमता के अनुसार कुछ न कुछ अवश्य दान करते हैं.
ये भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2025: आज उत्पन्ना एकादशी के दिन इन मंत्रों के जाप से मिलता है विष्णु जी का विशेष आशीर्वाद

