Shani Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्यायप्रिय और दंडाधिकारी ग्रह माना गया है. शनि देव जातकों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. दुख, पीड़ा, रोग, विज्ञान और तकनीक जैसे क्षेत्रों का कारक भी शनि को माना जाता है. जब भी शनि का राशि परिवर्तन या नक्षत्र परिवर्तन होता है, तो इसका सीधा प्रभाव हर जातक के जीवन पर देखा जाता है.
दशहरे के अगले दिन बड़ा बदलाव
दशहरे के अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन होगा. वर्तमान में शनि देव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में स्थित हैं और 3 अक्टूबर को वे गुरु के नक्षत्र में प्रवेश कर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चले जाएंगे. अक्टूबर की शुरुआत में होने वाला यह परिवर्तन कई राशियों के लिए लाभदायक साबित होगा.
मिथुन राशि को कैरियर और बिजनेस में लाभ
शनि का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. लंबे समय से रुके हुए प्रमोशन या कार्य अब आगे बढ़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और किसी बड़े निवेश का अवसर भी प्राप्त हो सकता है. परिवार के साथ तालमेल बेहतर होगा, जिससे मानसिक शांति बनी रहेगी.
मकर राशि को धन और सफलता के संकेत
मकर राशि के जातकों के लिए शनि का यह बदलाव धन लाभ देने वाला रहेगा. अचानक लाभ, प्रॉपर्टी से फायदा या पुराने अटके हुए पैसे की प्राप्ति संभव है. विदेश से जुड़े कार्यों में शुभ समाचार मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाला रहेगा.
कुंभ राशि के लिए नए अवसर
कुंभ राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन नए अवसरों के द्वार खोलने वाला रहेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे और कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी हाथ लग सकती है. नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो यह सही समय साबित हो सकता है. इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा और परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी.
नक्षत्र परिवर्तन का समय
3 अक्टूबर को शनि का नक्षत्र परिवर्तन रात 9:49 बजे होगा, जब वे पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.

