तुला-इस सप्ताह आप विकल्पों में से चयन करने की स्थिति में होंगे. आत्मविश्वास ही आपको सफल बनाता है. अच्छी बात यह है कि आप इस बात को बेहतर तरीके से जानते हैं. आपका यही विश्वास आपको कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में सफलता दिलाने वाला है.
करियर-बिजनेस
इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में आप जिस जगह हैं, उसे बनाए रखना आपके सामने इस सप्ताह चुनौती बनकर सामने आएगी. विरोधी सक्रिय होंगे, लेकिन अंततः आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण कमजोर साबित होंगे. वरिष्टों का साथ मिलेगा और आपके कार्यों की सराहना भी होगी.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह रिश्तों को जीने के लिए आपको झुकना भी पड़ता है. हालांकि इस मामले में आपका रुख अड़ियल रहता है, लेकिन इस सप्ताह इस मामले में समझौता करना ही आपके लिए जरूरी है, ताकि रिश्ते बचे रह सकें. रिश्तों में कभी-कभी समझौता भी करना पड़ता है और इससे आपको परहेज नहीं करना चाहिए.
हेल्थ
इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित रहेंगे. किसी बात की बैचेनी आपको काफी परेशान करेगी. आप स्वयं में हर पल बीमार होने के एहसास से परेशान रहेंगे. बेहतर होगा परिवार के सदस्यों के साथ उत्तम समय व्यतीत करें.
लकी डेट:03,06,07
कलर: भूरा,नारंगी,काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी
इस सप्ताह दूसरों की देखा देखी कोई काम न करें और न उस दिशा में सोच कर अपनी ऊर्जा व्यर्थ करें. दिखावा आपको कितना पसंद है, इस सवाल का जवाब आपको खुद ही ढूंढ़ना होगा.इस सप्ताह आडंबर और दिखावे से जितना दूर रहेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा.
उपाय
इस सप्ताह सोमवार सुबह पास के शिव मंदिर में भगवान शिव को आप कच्चे दूध से नहलायें. बेलपत्र से भगवान शिव का पूजन करें. भगवान को आटे की बाटी का भोग लगायें.