13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल 11 से 17 सितंबर, मेष से मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? जानें

Saptahik Rashifal 11 to 17 September 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए सितंबर माह का यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष:- इस सप्ताह आप अपनें जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए गए कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे. मान, मर्यादा और कीर्ति की प्राप्ति होंगी, सभी मनोरथ सिद्ध होंगे. माता रानी पर अटल विश्वास रखें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

लकी डेट:-13,14,17

कलर:- सफ़ेद, नीला, हरा

लकी दिन:- सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार

सावधानी:-इस सप्ताह आप अपने खान पान पर ध्यान दें. अपने गुस्से पर काबू रखें, बेवजह की बहसों से अपने आप को बचाएं.

उपाय:- इस सप्ताह ॐ नमः शिवाय का जाप करें.

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 11-17 सितंबर, सभी मनोरथ सिद्ध होंगे, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें

वृष :-इस सप्ताह आज आपकी सभी मन की अभिलाषाएं पूर्ण होंगी. किसी भी कार्य को ध्यानपूर्वक सीखने में मन लगेगा. बड़ों का प्यार मिलेगा, मां भगवती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, व्यापार में सफलता मिलेगी. मिल रहे अवसर को अपने हाथों से जानें न दें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा.

लकी डेट:-11,12,16

कलर:- सफ़द , बैंगनी, सफ़ेद

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी:- अपने गुस्से पर काबू रखें, बहस में पड़ने से बचें.

उपाय:- इस सप्ताह मां दुर्गा के महामंत्रों का जाप करें.

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 11-17 सितंबर, मिल रहे अवसर को अपने हाथ से जानें न दें, व्यापार में सफलता मिलेगी

मिथुन:- इस सप्ताह पूजा-अर्चना में मन लगेगा. रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी. बिगड़े कार्य संपन्न होंगे. लगातार मिल रही असफलताओं से घबराएं नहीं. कार्य करने में आलस न करें. एकांत समय में मन को एकत्रित करने के लिए ध्यान करें.

लकी डेट:-11,12,16

कलर:- सफ़ेद, नीला, पीला

लकी दिन:- मंगलवार, शनिवार, रविवार

सावधानी:-इस सप्ताह वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, तेजी से वाहन न चलाएं, दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

उपाय:- इस सप्ताह शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करें. साथ ही सोमवार को भगवान शिव की प्रतिमा पर जलार्पण करें.

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 11-17 सितंबर, असफलताओं से घबराएं नहीं, कार्य करने में आलस्य न करें

कर्क – इस सप्ताह आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर सकते है. मन शांत रहेगा, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगें. मन की सारी अभिलाषा पूर्ण होंगें. बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होंगे.

लकी डेट:-13, 14, 17

कलर:- बैंगनी, सफेद, आसमानी

लकी दिन:- सोमवार, गुरुवार, शनिवार

सावधानी:- इस सप्ताह आप वाहन चलाते समय सड़क पर पैनी नजर रखें.

उपाय:- इस सप्ताह आप गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को शुद्ध लड्डू का भोग लगाएं.

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 11-17 सितंबर, बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होंगे, मन शांत रहेगा

सिंह:- इस सप्ताह आपको जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए गये कार्य में सफलता मिलेगी. मान, मर्यादा और कीर्ति की प्राप्ति होगी, सभी मनोरथ सिद्ध होंगे. माता रानी पर अटल विश्वास रखें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

लकी डेट:-13,14,17

कलर:- नारंगी, पीला, सफ़ेद

लकी दिन:- सोमवार, गुरुवार, शनिवार

सावधानी:- खानपान पर ज्यादा ध्यान दें, कार्यों को जल्दबाजी में न करें. नहीं तो कार्यों में असफलता मिल सकती है. छात्र अपने अध्यन अध्यापन पर अधिक ध्यान दें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें

उपाय:- इस सप्ताह आप गाय के गोबर से घर आंगन को लिपें मंगलवार का व्रत करें.

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 11-17 सितंबर, कार्य में सफलता मिलेगी, मान, मर्यादा और कीर्ति की प्राप्ति होगी

कन्या:- इस सप्ताह आपको कार्य करने में काफी सुकून की अनुभूति होगी. पारिवारिक दुविधाओं से छूटकारा मिलेगी. किसी भी कार्य को करने में सफलता मिलेगी. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, मन से सभी कुविचारों से छूटकारा मिलेगा, मन शान्त रहेगा.

लकी डेट:-11,12,16

कलर:- पीला, नीला, गुलाबी

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- आप अपने खान पान पर ध्यान दें. किसी से बहस करने से बचें. अपने शरीर के प्रति ज्यादा ध्यान दें.

उपाय:- इस सप्ताह आप हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 11-17 सितंबर, बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, मन शान्त रहेगा

तुला :- तन, मन, धन से किया गया कार्य आज पूर्ण होगा. जीवन की सभी अभिलाषा पूरी होगी. समय के अनुरूप काम करें. व्यापार करने से पहले लाभ या हानि के बारे में बारीकी से निरीक्षण कर लें.

लकी डेट:-11,12,16

कलर:- बैंगनी, लाल, नीला

लकी दिन:- सोमवार, गुरुवार, रविवार

सावधानी:- अपने स्वस्थ के प्रति सचेत रहें, मानसिक तनाव से बचें. पारिवारिक मतभेदों से जितना हो सके अपने आप को बचाएं.

उपाय:- इस सप्ताह आप विष्णु पुराण कथा का पाठ करें.

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 11-17 सितंबर, व्यापार में प्रगति होगी, रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे

वृश्चिक:- इस सप्ताह सभी मांगलिक कार्य पूर्ण होंगें. सामाजिक जीवन खुशहाल रहेगा, अपनों का साथ मिलेगा. जमीनी विवादों से छुटकारा मिलेगा, सफलता आपकी तरफ होगी, किसी भी काम को छोटा न समझें हर कार्य को श्रद्धा पूर्वक करें.

लकी डेट:-13,14,17

कलर:- हरा, पीला, मैरून

लकी दिन:- सोमवार, शुक्रवार, रविवार

सावधानी:- खानपान पर ज्यादा ध्यान दें, कार्यों को जल्दबाजी में न करें. नहीं तो कार्यों में असफलता मिल सकती है. छात्र अपने अध्यन अध्यापन पर अधिक ध्यान दें.

उपाय:- इस सप्ताह आप किसी शिव मन्दिर में जाकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का नाम जप करें.

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 11-17 सितंबर, किसी भी काम को छोटा न समझें हर कार्य को श्रद्धा पूर्वक करें

धनु:- इस सप्ताह आपके सभी मनोरथ सिद्ध होंगे. नए-नए लोगों से मुलाकात करेंगे. जीवन के लक्ष्य को हासिल करने का मौका मिलेगा. ज्ञान के प्रति लगाव बढ़ेगा. व्यापार की नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल होगी.

लकी डेट:- 13, 14, 17

कलर:- पीला, बैंगनी, नीला

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- अपने आंख के प्रति सचेत रहें, मानसिक तनाव से बचें. पारिवारिक मतभेदों से जितना हो सकें अपने आप को बचाएं.

उपाय:- इस सप्ताह आप मां दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 11-17 सितंबर, जीवन के लक्ष्य को हासिल करने का मौका मिलेगा, ज्ञान से लगाव बढ़ेगा

मकर:- इस सप्ताह आपके लिए मंगलकारी होगा. सभी सुख, समृद्धि की प्राप्ति होगी. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, व्यापार में सफलता मिलेगी. मिल रहे अवसर को अपने हाथों से जाने न दें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा.

लकी डेट:-11,12,16

कलर:- सफेद, नीला, हरा

लकी दिन:- मंगलवार, शनिवार, रविवार

सावधानी:- वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, तेजी से वाहन चलानें से बचें.

उपाय:- इस सप्ताह शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करें एवं शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक करें.मकर:- इस सप्ताह आपके लिए मंगलकारी होगा. सभी सुख, समृद्धि की प्राप्ति होगी. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, व्यापार में सफलता मिलेगी. मिल रहे अवसर को अपने हाथों से जाने न दें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा.

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 11-17 सितंबर, व्यापार में सफलता मिलेगी, मिल रहे अवसर को अपने हाथ से जाने न दें

कुंभ:- इस सप्ताह आपको धन- धाम की प्राप्ति होगी. अपनों से मुलाकात होगी, चिंताजनक बातों से मुक्ति मिलेगी. आज आप उत्तम खाद्य सामग्री का सेवन करें. किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन का सेवन करने परहेज करें.

लकी डेट:- 11,12,16

कलर:- सफेद, नीला, हरा

लकी दिन:- मंगलवार, शनिवार, रविवार

सावधानी:- किसी भी कार्य को करते समय अन्य कोई बाहरी चीजों का विचार अपने मन में न लाएं. अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.

उपाय:- इस सप्ताह मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें, ताकि आपको धन की प्राप्ति हो.

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 11-17 सितंबर, धन की प्राप्ति होगी, चिंताजनक बातों से मुक्ति मिलेगी

मीन:- इस सप्ताह आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. सामाजिक जीवन खुशहाल रहेगा, अपनों का साथ मिलेगा. जमीनी विवादों से छुटकारा मिलेगा. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी भी कार्य को करने से पहले अपने से बड़ों से बात विमर्श जरूर कर लें.

लकी डेट:-13,14,17

कलर:- नीला, पीला, मैरून

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी:- खानपान पर ज्यादा ध्यान दें, कार्यों को जल्दबाजी में न करें. नहीं तो कार्यों में असफलता मिल सकती है. छात्र अपने अध्यन अध्यापन पर अधिक ध्यान दें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें

उपाय:- इस सप्ताह आप शिव सहित मां पार्वती की पूजा अर्चना करें.

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 11-17 सितंबर, जमीनी विवादों से छुटकारा मिलेगा, सभी कार्यों में सफलता मिलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें