मकर:इस सप्ताह आर्थिक मामले सुलझेंगे.भाग्य के भरोसे नहीं रहकर कर्म भी करना होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. इसका अधिक फैलाव न करें.बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.व्यापार में नए सौदे मिलेंगे.ऋण संबंधी समस्या का समाधान होगा.छात्रों को अधययन मिलगा.जीवन-साथी का साथ एवं संतान का सुख मिलेगा.
इस सप्ताह विद्यार्थियो के लिए प्रगतिशील समय है. विद्यार्थी अपने मित्रो पर भरोसा न करे एवं अपनी शिक्षा पर ध्यान दे. तो उनको अपनी मेहनत का फल अवश्य प्राप्त होगा. नौकरीपेशा वालो को भाग- दौड़ कि स्थिति बनी रहेगी.
इस सप्ताह दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. भाई-बहनो से मुलाकात हो सकती है. पति पत्नी में थोरी अनबन हो सकती है.दयादो से अनावस्यक परेसानी हो सकती है.परिवार के साथ आत्मीय सम्बन्ध बनेगे.
इस सप्ताह बदन दर्द, पेट दर्द, जैसी बीमारियों के प्रति ध्यान रखें. मानसिक रूप से विशेष परेशानी इत्यादि नहीं रहेगी.अपने स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें. रोग होने पर आवश्यक दवाई और उपचार अवश्य लें.स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य रहेगा. क्रोध ना करें और मन को शांत रखें.स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें.ऋतु फल लें.
लकी डेट: 18,19,22
लकी कलर: पीला,लाल,मैरून
लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार
इस सप्ताह कुछ कामों में आप अनुभवी लोगों की सलाह को भी नजरअंदाज कर सकते हैं और गलत निर्णय लेकर चिंताग्रस्त हो सकते हैं.
इस सप्ताह सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर सूर्य को अर्घ्य दें. अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जाप करें.