9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों को प्रॉपर्टी या शेयर को बेचने सम्बन्धी मामलों में सतर्कता बरतें

Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (17 जुलाई 2022 to 23 जुलाई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.

कर्क:इस सप्ताह वाणी पर संयम रखें. किसी से विवाद हो सकता है. व्यर्थ के कार्यों में खर्चा होगा. सारी योजनाएं अनुकूल हो जाएंगी.वाहनादि सावधानीपूर्वक चलाएं. व्यावहारिक संबंध सुधरेंगे. राज्यपक्ष में अनुकूलता बढ़ेगी. दूसरों के कारण अनायास प्रगति होगी.व्यापारिक कार्यों में उन्नति का योग है. कृषि द्वारा लाभ होगा, धर्म-कर्म की वृद्धि होगी, शत्रुओं का नाश होगा. विजय हासिल होगी , मित्रों व संबंधियों से सम्बध सुधरेंगे, यात्रा में क्लेश उत्पन्न हो सकता है.

कैरियर/बिजनेस

इस सप्ताह बेरोजगारों को अभी और भागदौड़ करनी पड़ सकती है. प्रॉपर्टी या शेयर को बेचने सम्बन्धी मामलों में सतर्कता बरतें.आपकी योग्यता में इजाफा होगा.कारोबार में गति रहेगी. आर्थिक स्थति पूर्णतः अनुकूल रहेगी. नौकरी वालो को अधिकारिओं से अनुकूलता मिलेगी.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह बाहरी कार्य ब्यस्तता के बावजूद घर एवं परिजनो को देंगे. अपने आप से प्रेमं करे. खास मित्र द्वारा अस्वासन आपको ह्रदय रुपी बजबूत बनाएगा. अपनी मानसिक कास्ट को परिवार के साथ बाटे. भाइयो से अनबन दूर होगी.

हेल्थ

इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर कोताही न बरतें.पुरानें रोगों में भी वृद्धि हो सकती है.खान-पान पर ध्यान दें एवं संतोष रखें.सप्ताह के अंत में एसिडिटी हो सकती है. ज्यादा मसालेदार खाने से बचें क्योंकि इससे पेट के रोग होने की पूरी-पूरी संभावना है.अचानक घुटनों में तकलीफ हो सकती है. कब्जियत से शिकायत हो सकती हैं.प्रातःकालीन इच्छु रस का सेवन करें.

लकी डेट: 17,20,22

लकी कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह पुरानी प्रेमिका आपकी प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें.

उपाय

इस सप्ताह तांबे के लोटे में जल भरे और अपने घर के पूर्व भाग को उसी लोटे से पानी छिड़ककर पवित्र करें. ऐसा करने से शुभ समाचार प्राप्त होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें