मिथुन-इस सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. मानसिक चिंताओं से आपको दूर रहने की कोशिश करें.आप अपने पेशेवर जीवन के रिश्तों को बढ़ाने में लगे रहेंगे.आपको अपने पिता, अधिकारी, सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य लोगों से बात करते समय संयम बरतना चाहिए. किसी धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम में खर्च होने की संभावना दिखाई देती है.
कैरियर /बिजनेस
इस सप्ताह नौकरी अथवा पेशेवर जीवन में शारीरिक और मानसिक तौर पर अधिक तनाव लेने से बचें. कारोबार में भाग दौड़ के साथ उन्नति निश्चित होंगी.आर्थिक लाभ होने के योग है.प्रोफेशनल मोर्चे पर कोई भी निर्णय लेने में अति उतावलापन न दिखाएं.नए करार करने या जहां टीमवर्क से काम हो सके, वैसे प्रोजेक्ट में आप धीमी गति से आगे बढ़ेंगे.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह आपके संबंधों में अभी अचानक औऱ अप्रत्याशित परिवर्तन आ सकता है. पहले दिन मुलाकात हो सकती है, लेकिन यदि विवाह संबंधी कोई निर्णय़ लेना हो तो ध्यान रखें. प्रेम संबंधों की शुरूआत करने में भी आपके किसी न किसी शंका में घिरने की संभावना हो सकती है. हालांकि विवाहितों को पारस्परिक तालमेल बना रहेगा, लेकिन आपको मन ही मन महसूस हो सकता है कि आपका साथी संबंधों में कम ध्यान दे रहा है.
हेल्थ
इस सप्ताह अपनी दनचर्या में नियमितता लाएं. संतुलित भोजन औऱ पर्याप्त कसरत से आप कई समस्याओं का निराकरण कर सकेंगे. सप्ताह के मध्य में आपका स्वास्थ्य थोड़ा सुधरा प्रतीत हो रहा है, लेकिन अंतिम दिन बेचैनी या थकावट की संभावना होगी.
लकी डेट:19,20,21
कलर-गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी-इस सप्ताह नवीन कार्यो का चुनाव करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले.
उपाय-इस सप्ताह पारद शिवलिंग की स्थापना करे रुद्राभिषेक करे साथ ही शिवताण्डव स्त्रोत्र का पाठ करे.