मीन-योजनानुसार कार्य करें. धन लाभ होगा.सही-गलत का निर्णय लेने में शीघ्रता न करें. बातचीत, तर्क, कार्यकुशलता का प्रभाव रहेगा. कहीं से रुका हुआ रुपया मिलेगा.प्रॉपर्टी से आपको लाभ हो सकता है.हर कार्य को करने में आप आनंद महसूस करेंगे.
करियर/बिजनेस
इस सप्ताह विध्यार्थियों के लिए उत्तम परिणाम वाला रहेगा यदि आप तैयारी कर रहे है,तो आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी.यदि कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है,तो आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त हो जायेगा. कारोबार के लिए उन्नति का समय है अतः इस समय का सदुपयोग कर कठिन परिश्रम करें.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. भाई-बहनों का साथ प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ कहीं बाहर पार्टी मनायेंगे. मातृ सुख प्राप्त होगा. गोतियों के साथ अनबन हो सकती है. आप अपने को बेहतर करने के लिए सौंदर्य प्रसाधनों का सहारा लेंगे.
हेल्थ
अत्यधिक विश्राम के कारण भी शरीर में शिथिलता एवं अस्वस्थता रहेगी. आहार में अनियमितता न बरतें.मांसाहार एवं गरिष्ठ भोजन से बचें एवं हरी शाक-सब्जियां व रसीले फलों का सेवन करें.
लकी डेट: 19,21,23
कलर:पीला,लाल,सफेद
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी: इस सप्ताह यदि आप नवीन कार्यों का चुनाव करने जा रहे हैं तो सोच-समझकर निर्णय लें.
उपाय: इस सप्ताह गरीबों को कम्बल, ब्राह्मणों को खिचड़ी एवं तिल गुड़ का पात्र भरकर दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.