Sagittarius Yearly Horoscope 2026: नया साल 2026 धनु राशि वालों के जीवन में मिश्रित लेकिन सुधार की दिशा में आगे बढ़ने वाला रहेगा. जहां कुछ महीनों में सावधानी की आवश्यकता होगी, वहीं वर्ष के दूसरे हिस्से में ग्रहों का सहयोग आपको स्थिरता, शांति और प्रगति प्रदान करेगा. आइए जानते हैं वर्ष 2026 का विस्तृत राशिफल.
धनु राशि का 2026 में पारिवारिक जीवन
धनु राशि वालों के लिए 2026 में पारिवारिक जीवन कुल मिलाकर सुखद रहेगा. परिवार के सदस्य मिलजुलकर रहेंगे और आपसी भाईचारा बना रहेगा. यदि पहले से किसी प्रकार का पारिवारिक विवाद चल रहा है तो उसके सुलझने के प्रबल योग बनेंगे. घर का माहौल सामान्य रूप से प्रसन्नता से भरा रहेगा. हालांकि 16 जनवरी से फरवरी के मध्य कुछ तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं. इस दौरान घर में मतभेद बढ़ सकते हैं. विशेष रूप से माता जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है, इसलिए इस समय उनका विशेष ध्यान रखें. 11 मई के बाद पारिवारिक वातावरण अनुकूल होने लगेगा. 02 जून को गुरु के आठवें भाव में प्रवेश के बाद यह सलाह दी जाती है कि पारिवारिक बातों को बाहरी लोगों से साझा न करें और घरेलू मामलों पर पूरा ध्यान दें. पारिवारिक शांति आपके जीवन में उन्नति का मार्ग खोलेगी.
धनु राशि का 2026 में व्यापार और नौकरी
व्यापार के दृष्टिकोण से नया साल 2026 साधारण परिणाम देने वाला रहेगा. गुरु सातवें भाव में और शनि चौथे भाव में स्थित रहेंगे, जिससे व्यापार की गति थोड़ी धीमी रह सकती है. नए व्यापार की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल उसे स्थगित करना ही बेहतर रहेगा. मुनाफा सीमित रहेगा, इसलिए लापरवाही से बचें. आप साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं तो विवाद की स्थिति बन सकती है. इस वर्ष किसी पर अंधविश्वास न करें और सभी निर्णय लिखित रूप में लें. नौकरीपेशा लोगों को इस वर्ष कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, इसलिए उनके साथ तालमेल बनाकर चलें. अधिकारियों से संबंध मधुर रखें और किसी भी तरह के विवाद से बचें. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए 03 फरवरी से 11 अप्रैल के बीच अच्छे अवसर मिलने के योग हैं.
धनु राशि का 2026 में शिक्षा और करियर
विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2026 अनुकूल रहेगा. उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को गुरु का सहयोग प्राप्त होगा. हालांकि 02 अप्रैल से 11 मई के बीच पढ़ाई में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. 02 जून के बाद शिक्षा में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी और सहपाठियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा, लेकिन शिक्षकों का मार्गदर्शन सहायक रहेगा. करियर में शुरुआती दौर में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी निर्णय क्षमता मजबूत होगी और नई जिम्मेदारियां तथा परियोजनाएं मिलने के योग हैं. मेहनत का फल अंततः अनुकूल रहेगा.
ये भी पढ़ें: वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, किन क्षेत्रों में मिलेगी सफलता, कहां बरतें सावधानी
धनु राशि का साल 2026 में मकान और भूमि सुख
वर्ष 2026 मकान और भूमि की खरीदारी के लिए शुभ संकेत दे रहा है. गुरु की दृष्टि से संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ के योग बनेंगे. हालांकि 31 अक्टूबर के बाद भूमि या भवन से जुड़े मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें, क्योंकि विवाद की संभावना बन सकती है.
धनु राशि को साल 2026 में क्या मिलेगा वाहन
वाहन खरीदने के लिए 2026 का साल अनुकूल रहेगा. गुरु और शनि की स्थिति से प्रयास करने पर वाहन सुख की प्राप्ति होगी. 02 जून से 31 अक्टूबर के बीच थोड़े प्रयास के बाद वाहन खरीदारी संभव है.
धनु राशि का साल 2026 में प्रेम संबंध
प्रेम जीवन सामान्य रूप से अनुकूल रहेगा, हालांकि बीच-बीच में पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. 02 जून से पहले प्रेम संबंध मजबूत रहेंगे और पुराने विवाद दूर होंगे. सिंगल लोगों के लिए इस अवधि में रिश्ते बनने के योग हैं. 31 अक्टूबर 2026 के बाद रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है, इसलिए संवाद बनाए रखें. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. परिवार को लेकर कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन समझदारी से रिश्तों को संभालने में सफल रहेंगे. अविवाहित लोगों के लिए 02 जून से पहले विवाह के योग बन सकते हैं.
धनु राशि का साल 2026 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के मामले में वर्ष 2026 में धनु राशि वालों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी. शनि की ढैय्या के कारण पेट से संबंधित समस्याएं और थकान रह सकती है. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. वाहन चलाते समय सतर्क रहें, चोट-चपेट की आशंका है. हालांकि गुरु का सहयोग मिलने से बड़ी समस्याओं से बचाव रहेगा.
लकी फैक्टर
लकी नंबर: 1
लकी रंग: संतरी
उपाय
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें
- भगवान शिव का नियमित पूजन व अभिषेक करें
- जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

