Aries Yearly Love Horoscope 2023: आपके प्रेम जीवन में कई प्रकार की रुकावटें आएगी. प्रेमिका के उपर आपका ध्यान जयादा रहेगा. जिनका प्रेम संबंध लम्बे समय से चल रहा है. वह विवाह करने की योजना बनायेंगे, साथ ही सफल होंगे, जो लोग कुवारें हैं उनको नये दोस्त मिलेंगे. आपका जीवन खुसमय बना रहेगा. एक दूसरे पर आपका विश्वास बना रहेगा. दाम्पत्य जीवन में कई प्रकार का उतार -चढ़ाव बना रहेगा. बेवजह का मनमुटाव चलेगा. अक्टूबर महीने के बाद सब ठीक होगा
Aries Yearly Love Horoscope 2023: उपाय
शुभ रत्न- पुखराज धारण करें.
उपाय- भगवान शिव का पूजन करें तथा प्रत्येक शनिवार को शनि को पीपल के पेड़ में जल डालें और पूजन करें. साथ ही रहू केतु का उपाय करें .