Capricorn Yearly Love Horoscope 2023: आपके प्रेम संबंध में परेशानी बनी रहेगी. मंगल के कारण आपके प्रेमी के साथ रिश्ते में अनबन रहेगी. उनको आप समझा नहीं सकते. आपके ऊपर से उनका विश्वास खत्म होगा. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. आपके प्रेम संबंध के रिश्ते टूट सकते हैं. अप्रैल के बाद आपके सभी रिश्ते में सुधार होगा. सयम रखें. जो लोग संतान सुख से वंचित थे उनको यह वर्ष सकारात्मक परिणाम मिलेगा. आप एक दूसरे से बात करते रहें. वर्ष के अंत में आप परिणय सूत्र में बंध जायेंगे. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा.
Capricorn Yearly Love Horoscope 2023: उपाय
शुभ रत्न- नीलम रत्न धारण करें
उपाय- प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ में जल में तील डालकर जल डालें त्तथा शाम में घी का दीपक जलायें. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा. गरीबों को दान दें.