Scorpio Yearly Love Horoscope 2023: प्रेम संबंध से आप थोड़ा मायूस रहेंगे. लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहे हैं तो रूठना मनाना लगा रहेगा. आपसे आपके प्रेमी खुश नहीं रहेंगे. आप दोनों का प्रेम किसी दोस्त को शेयर नहीं करें. नए दोस्त बनेंगे लेकिन पुराने रिश्ते में किसी दूसरे की इंट्री होगी. इसलिए आप रिश्ते को बना कर रखें. दांपत्य जीवन में पुराना विवाद जो चल रहा था वह दूर होगा. कहीं घूमने जायेंगे. जो लोग संतान को लेकर चिंतित थे उनको खुशी मिलेगी.
Scorpio Yearly Love Horoscope 2023: उपाय
शुभ रत्न- मोती के साथ मूंगा धारण करें.
उपाय- प्रत्येक दिन लाल वस्त्र धारण कर हनुमान चालीसा का पाठ करें. संकट मोचन का पाठ करें. लाभ मिलेगा.