Aquarius Yearly Love Horoscope 2023: नये वर्ष में आपके प्यार में इजाफा होगा. आपको अपने प्रेमी से मनचाहा प्यार मिलेगा. आप दोनों खुश रहेंगे. एक दूसरे को बहुत प्यार करेंगे. दांपत्य जीवन में खुशी बनी रहेगी. पत्नी का प्यार भरपूर मिलेगा. दोनों कहीं यात्रा पर जाएंगे. जिससे आप दोनों का विश्वास और बढ़ेगा. निसंतान लोगों के लिए यह वर्ष खुशियां देगा नए मेहमान आयेंगे. आपके प्यार के साथ भाग्य भी साथ देगा. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे हैं उनके रिश्ते में जो कड़वाहट बनी हुई थी, वह इस वर्ष दूर होगी. फिर से नए जीवन की शुरुआत करेंगे.
Aquarius Yearly Love Horoscope 2023: उपाय
शुभ रत्न- लाज्यवर्त धारण करें
उपाय- शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें साथ ही, शनिवार के दिन शमी वृक्ष के नीचे एक सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ रहेगा.